scriptइंसेफेलाइटिस का कहर जारी, 10 जानें और गईं | Ten died from Ensephalitis in gorakhpur | Patrika News
गोरखपुर

इंसेफेलाइटिस का कहर जारी, 10 जानें और गईं

इस दौरान अस्पताल में 17 मरीज और भर्ती हुए हैं

गोरखपुरSep 27, 2016 / 10:01 pm

insephalitis in gorakhpur

insephalitis in gorakhpur

गोरखपुर. इंसेफेलाइटिस से हो रही मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दो दिनों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 17 मरीज भर्ती हुए हैं। 10 अन्य मरीजों की इस दौरान मौत हो गई। बता दें कि इस सीजन में 1147 मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए, जिसमें 304 की मौत हो चुकी है।


वहीं, इस दौरान नेहरू अस्पताल में 107 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है। इंसेफेलाइटिस से हुई मौतों में चौरीचौरा की चार साल की प्रिया, उरुवा बाजार की ढाई साल की संजना, देवरिया की छह साल की खुशी व जाफर अली, कुशीनगर के दो साल के धनंजय, महराजगंज के चौदह महीने के अभिषेक, इटवा सिद्धार्थनगर के बारह साल के अतीश, गोंडा के डेढ़ साल के आदित्य, बस्ती के डेढ़ साल के रितेश तथा बिहार की ग्यारह वर्षीय संजीवनी कुमारी शामिल हैं।

बता दें कि भर्ती होने वालों में गोरखपुर के चार, कुशीनगर के आठ तथा बस्ती, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर व महराजगंज के एक-एक मरीज हैं। इस साल बीते एक जनवरी से अब तक बीआरडी मेडिकल कालेज में 1147 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमे से 304 की मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो