scriptपुलिस लाइन की खिड़की तोड़कर 12 विदेशी हुए फरार, विदेश मंत्रालय भी हुआ अलर्ट | 12 foreigner absconding from the police line breaking window | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

पुलिस लाइन की खिड़की तोड़कर 12 विदेशी हुए फरार, विदेश मंत्रालय भी हुआ अलर्ट

खबर की खास बातेंः-
1. ऑपरेशन क्लीन-10 के तहत 60 विदेशियों को पकड़ा गया2. पुलिस ने विदेशियों के पास से फर्जी वीजा और पासपोर्ट भी किए थे बरामद3. सभी को डिपोर्ट करने के लिए रखा गया था पुलिस लाइन में
 

ग्रेटर नोएडाJul 12, 2019 / 10:56 am

virendra sharma

police

पुलिस लाइन की खिड़की तोड़कर 12 विदेशी हुए फरार, विदेश मंत्रालय भी हुआ अलर्ट

ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर (Gautam budh nagar) पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-10 के तहत बुधवार को पकड़े गए 60 में से 12 विदेशी पुलिस लाइन (police line) की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। पकड़े गए विदेशियों (foreigner) को पुलिस लाइन में बने डिटेंशन सेंटर में रखा गया था। हिरासत से भाग जाने के बाद नोएडा पुलिस के साथ-साथ खुुफिया विभाग के अधिकारियों की भी नींद उड़ गई है। फरार विदेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। एसएसपी वैभव कृष्ण ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामले की जांच के निर्देश दिए है। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Greater Noida: मां का हत्यारा कलयुगी पिता बेटियों के साथ करता था ऐसी गंदी हरकत, पुलिस ने सुनते ही उठा लिया ये कदम

बुधवार को पुलिस और एलआईयू की संयुक्त टीम ने 60 विदेशी नागरिकों को पकड़ा था। सभी को अलग-अलग सोसायटी व सेक्टर से पकड़ा गया। इसमें 32 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल थीं। पुलिस जांच में 9 की वीजा अवधि समाप्त मिली, जबकि 8 के पास फर्जी वीजा पाए गए थे। सभी को पुलिस लाइन में घोषित किए डिटेंशन सेंटर के कमरों में रखा गया था। पुरुषों को अलग और महिलाओं को अलग कमरे में रखा गया। पुलिस की तरफ से विदेशियों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच पुलिस लाइन में बने डिटेंशन सेंटर से 12 विदेशी नागरिक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
विदेशियों के भाग जाने की जानकारी आला अधिकारियों को लगी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूत्रों का कहना है कि जहां पर विदेशी नागरिकों को रखा गया था, वहां पहरा कमजोर था। आरोप है कि पुलिस की निगरानी भी ठीक ढंग से नहीं की जा रही थी। इसी का फायदा उठाकर विदेशी नागरिक फरार हो गए। फरार होने वालों में महिलाएं भी हैं। एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि फरार विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गईं। एलआईयू को भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

Meerut: SSP Ajay Sahni ने अनित गुर्जर के तीनों बच्‍चों को गोद लेने का किया ऐलान, जानिए क्‍या है मामला

डिपोर्ट करने की जा रही थी तैयारी

आॅपरेशन क्लीन के तहत ग्रेटर नोएडा में बगैर वीजा-पासपोर्ट के रह रहे विदेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। इसके तहत सूरजपुर कोतवाली, बीटा-2 कोतवाली, दादरी आदि पुलिस ने मिलकर धरपकड़ कर अभियान चलाया। ग्रेटर नोएडा में करीब 320 विदेशियों के कागजात चेक किए गए। इनमें 60 विदेशियों के कागजात अधूरे मिले। साथ ही कई फर्जी वीजा और पासपोर्ट के मिले। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस में डिपोर्ट करने के लिए रखा था। पुलिस ने इनके पास से 222 बीयर की बोतल, 3.5 किलोग्राम गांजा, 6 लैपटॉप, 114 सिमकार्ड दरअसल, पुलिस जांच में आया था कि विदेशी भारत में रहने के लिए जेल जाने से भी नहीं डरते है। ताकि केस चलता रहे और वो भारत में रह सके। जिससे देखते हुए नोएडा पुलिस ने उन्हें डिपोर्ट करने के लिए पुलिस लाइन में रखा था।
दाल रोटी से दूरी, मीट की विदेशियों ने डिमांड

पुलिस लाइन में रखे गए विदेशियों को खाने में दाल रोटी दी गई। लेकिन किसी ने भी दाल रोटी नहीं खाई। विदेशियों की तरफ से मुर्गा-मीट की डिमांड की गई। दरअसल, पकड़े गए सभी विदेशी नाइजीरिया, केन्या, तंजानिया, कोस्ट, अंगोला, फिलीपींस, जंबीया के रहने वाले है।

Home / Greater Noida / पुलिस लाइन की खिड़की तोड़कर 12 विदेशी हुए फरार, विदेश मंत्रालय भी हुआ अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो