scriptवोट डालने वालों के लिए मुफ्त ऑफर…नीली स्याही दिखाएं , पांच दिनों यह सुविधा पाएं | Free offer for those who vote...show blue ink, wait for five days or | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

वोट डालने वालों के लिए मुफ्त ऑफर…नीली स्याही दिखाएं , पांच दिनों यह सुविधा पाएं

डॉ. डीके गुप्‍ता ने कहा कि अस्पताल की ओर से चुनाव में लगे कर्मियों और पुलिसकर्मी को जो भी स्वास्थ्य संबंधी मदद होगी उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि चुनाव के दौरान वोटिंग करने जाएं तो अपने साथ पानी की बोतल आवश्य साथ रखें।

ग्रेटर नोएडाApr 25, 2024 / 10:25 am

anoop shukla

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए प्रचार कार्य समाप्त हों गया है, मतदान 26 अप्रैल को होना है। वोट करने के लिए जहां राजनैतिक पार्टियां और प्रत्‍याशी तो मतदाताओं से अपील कर ही रहे हैं, वहीं गौतमबुद्धनगर के एक अस्‍पताल ने वोटरों को ज्‍यादा से ज्‍यादा वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए मजेदार ऑफर निकाला है।
शुक्रवार को चुनाव में वोटिंग करने वाले लोग सिर्फ अपनी उंगली पर लगी नीली स्‍याही दिखाकर अस्‍पताल में फुल बॉडी चेकअप एकदम मुफ्त करा सकते हैं।

नोएडा के फेलिक्‍स अस्‍पताल ने वोट करने वाले मतदाताओं के लिए 5 दिन तक फ्री बॉडी जांच की सुविधा का ऐलान किया है।अस्‍पताल प्रबंधन का कहना है कि मतदान के बाद अस्पताल में नीली श्याही का निशान दिखने पर मतदाताओं को फ्री फुल बॉडी चेकअप की सुविधा मिलेगी।कोई भी मतदाता नीली स्याही दिखा कर अगले पांच दिन तक फ्री फुल बॉडी चेकउप का लाभ उठा सकता है।
यह सुविधा 26 से 30 अप्रैल के बीच मिलेगी। जिसमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, लिवर, हृदय जांच के अलावा डॉक्टर से निशुल्‍क परामर्श तक की सुविधा शामिल है। चुनाव में वोट करने जाएं तो करें ये काम 
डॉ. डीके गुप्‍ता ने कहा कि अस्पताल की ओर से चुनाव में लगे कर्मियों और पुलिसकर्मी को जो भी स्वास्थ्य संबंधी मदद होगी उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि चुनाव के दौरान वोटिंग करने जाएं तो अपने साथ पानी की बोतल आवश्य साथ रखें।गर्मी में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। सभी चिकित्सकों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सक सभी मरीजों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेंगे।अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को वह यह समझाएंगे कि देश की बागडोर सही हाथों में हो, इसके लिए सभी का वोट देना जरूरी है। मरीजों को इसकी जानकारी हो सके इसके लिए उन्होंने मतदान से एक दिन पूर्व से अपने अस्पताल में जगह-जगह पर्चे व बैनर चस्पा करा दिए हैं.इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से कोशिश कर सकता है।
फेलिक्‍स अस्‍पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्‍ता ने कहा, ‘गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है, यह हमारे देश की दशा और दिशा बदलने वाला है. ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर हम अपने देश को सशक्त बना सकते हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है. चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए फेलिक्‍स अस्पताल प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिससे हमें उम्मीद है कि मतदान के दिन भारी संख्या में लोग वोट करें। मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है।लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अनिवार्य है. सभी मतदाता शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें। 
डॉ. डीके गुप्‍ता ने कहा कि अस्पताल की ओर से चुनाव में लगे कर्मियों और पुलिसकर्मी को जो भी स्वास्थ्य संबंधी मदद होगी उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि चुनाव के दौरान वोटिंग करने जाएं तो अपने साथ पानी की बोतल आवश्य साथ रखें. गर्मी में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।सभी चिकित्सकों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सक सभी मरीजों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेंगे।अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को वह यह समझाएंगे कि देश की बागडोर सही हाथों में हो, इसके लिए सभी का वोट देना जरूरी है।मरीजों को इसकी जानकारी हो सके इसके लिए उन्होंने मतदान से एक दिन पूर्व से अपने अस्पताल में जगह-जगह पर्चे व बैनर चस्पा करा दिए हैं।

Home / Greater Noida / वोट डालने वालों के लिए मुफ्त ऑफर…नीली स्याही दिखाएं , पांच दिनों यह सुविधा पाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो