ग्रेटर नोएडा

कल से बदल जाएगा मौसम, 26-27-28 अप्रैल को टूटकर बरसेंगे बादल, ओलावृष्टि की चेतावनी

Weather Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में 26-27-28 अप्रैल को बारिश होने जा रही है। आइएम जानते हैं बारिश को लेकर मौसम विभाग की क्या है भविष्यवाणी।

ग्रेटर नोएडाApr 25, 2024 / 09:30 pm

Aman Pandey

Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज 26 अप्रैल से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि पूर्वी और दक्षिण भारत में अगले पांच दिनों तक हीटवेव की स्थिति रहेगी। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 26 से 28 अप्रैल के बीच मूसलाधार बारिश दौर शुरू होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल को बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 26-28 अप्रैल के बीच मध्यम बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान आ सकता है। साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है।

इन राज्यों में मौसम विभाग की चेतावनी

जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 27 और 28 अप्रैल को भारी बरसात होगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 27 अप्रैल को भारी बरसात होने की उम्मीद है। मैदानी इलाकों की बात करें तो दिल्ली में 26 और 27 अप्रैल, राजस्थान में 26 अप्रैल को बारिश होगी।

यूपी में 35 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान में 25-27 अप्रैल के बीच 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटे की मौसम की बात करें तो असम, जम्मू कश्मीर, मेघालय, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, कोंकाण, गोवा आदि राज्यों में हल्की से मध्यम बरसात हुई। पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के इलाकों में ओले गिरे। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, यनम, रायलसीमा, इंटीरियर कर्नाटक, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा में हीटवेव की स्थिति देखी गई।

Hindi News / Greater Noida / कल से बदल जाएगा मौसम, 26-27-28 अप्रैल को टूटकर बरसेंगे बादल, ओलावृष्टि की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.