scriptयूपी में इस आईएएस अधिकारी को बदमाशों ने बनाया निशाना, घर से लाखों का सामान उड़ाया | lakhs of jewellery stolen in the house of ias officer in greno | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

यूपी में इस आईएएस अधिकारी को बदमाशों ने बनाया निशाना, घर से लाखों का सामान उड़ाया

चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

ग्रेटर नोएडाMay 15, 2018 / 10:22 am

Ashutosh Pathak

vibha chahel
ग्रेटर नोएडा। यूपी को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए भले ही सूबे की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ एंकाउंटर कर रही हो लेकिन अपराध की घटनाओं में कोई कमी नहीं है। लूट, हत्या चोरी तो आम बात हो गई है। आलम यह है कि अब तो प्रशाननिक अधिकारियों के घर भी सुरक्षित नहीं हैं। क्योंकि यूपी के हाईटेक सिटी नोएडा के सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनी में चोरों ने आईएएस अधिकारी के घर पर ही अपना हाथ साफ कर लिया,और लाखों के नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। हालाकि चोरी की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें

साउथ अफ्रीके के इस बड़े काराेबारी ने कहा पिछले दिनाें मीडिया में मेरे खिलाफ आई खबरें निराधार काेई बताए मुझपर क्या हैं आराेप


घटना ग्रेटर नोएडा की है जहां बदमाशों ने नोएडा प्राधिकरण में ओएसडी पद पर तैनात आईएसएस डॉ विभा चहल सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहती हैं। लेकिन बेखौफ बदमाशों ने रात के अंधेरे में उनके घर पर धावा बोला दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात तीन लोग उनके घर में घुसे और जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे,चोरों ने बाहर से उनकी कुंडी लगा दी। इसके बाद चोरों ने अलमारी में रखे करीब सात लाख रुपये के आभूषण और दस हजार रुपये चोरी कर लिए और वारदात को अंजाम देने के बाग फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, कही इतनी बड़ी बातें



यह भी पढ़ें

आईपीएल में सट्टा बाजार गर्म,चौके-छक्के पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने किया गिरफ्तार


आईएएस के घर चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची ने पूरे कमरे की तलाशी ली। साथ ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जिसमें चोरों को साफ तौर देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक चोर मुंह को कपड़े से ढंके हुए है और आराम से एक-एक सामान को खंगाल रहे हैं। इनके हाथों में चाकू, गुलेल, पेचकस आदि सामान भी था। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले चोर कच्छा-बनियान में नजर आ रहे हैं। इस कारण वारदात में कच्छा बनियान गिरोह के शामिल होने की आशंका है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

आज इन राशियाें के लिए निवेश का सुनहरा माैका जानिए क्या कहते हैं आपके सितारें


वहीं इस घटना ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब अधिकारियों के घर ही सुरक्षित नहीं हैं और बदमाश बेखौफ हो कर घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं तो आम आदमी की सुरक्षा के लिए किसके पास जाए। हालाकि विभा चहल के घर चोरी के बाद अब गार्डों की लापरवाही भी मानी जा रही है। प्राधिकरण ने अब सभी सुरक्षा गार्डों को हटाने का निर्णय लिया है। अथॉरिटी के एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्त का कहना है कि सुरक्षा के लिए लगाए गए सभी 120 गार्डों को हटाकर दूसरे गार्डों को तैनात किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

शादीशुदा महिला को अपने से 7 साल छोटे प्रेमी से हुआ

प्यार तो उठा लिया ये खौफनाक कदम

यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस का दरोगा अपनी भांजी के पति को इसलिए कर रहा परेशान, जानिए यह पूरा मामला

Home / Greater Noida / यूपी में इस आईएएस अधिकारी को बदमाशों ने बनाया निशाना, घर से लाखों का सामान उड़ाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो