scriptLockdown 4.0: ईद को देखते हुए जरूरतमंदों को बांटी गई दूध और सेवइयां, हर कोई कर रहा तारीफ | Milk and vegetables distributed to the needy on Eid | Patrika News

Lockdown 4.0: ईद को देखते हुए जरूरतमंदों को बांटी गई दूध और सेवइयां, हर कोई कर रहा तारीफ

locationग्रेटर नोएडाPublished: May 24, 2020 10:20:19 am

Submitted by:

virendra sharma

. लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में लोग नहीं जा पा रहे घर . उद्योगों से जुड़े हजारों कारीगर, मजदूरों के सामने गहराया आर्थिक संकट
 

eid.jpeg
ग्रेटर नोएडा। लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। उद्योगों से जुड़े हजारों कारीगर, मजदूरों के सामने आर्थिक संकट गहराया हुआ है। इसी कारण ईद की रौनक फीकी नज़र आ रही है। आटो चालक, ई रिक्शा चालक भी आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं। दो माह से वाहनों का संचालन बंद है। दुकानें न खुलने के कारण भी काफी कारोबारी परेशान हैं। निर्माण कार्य बंद होने के कारण दिहाड़ी मजदूरों की ईद फीका रह गई है।
नेफोवा सदस्यों ने इको विलेज-1 क्रिकेट टीम के सहयोग से जरूरतमंद मजदूरों को ईद मनाने के लिए दूध, सेवइयां, ड्राई फ्रूट्स, मिल्क पाउड, चीनी आदि बांटे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली विला और इको विलेज-2 के पीछे झुग्गियां है। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सोमवार को ईद है। लॉकडाउन की वजह से काम न होने के कारण लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। नेफोवा के सदस्यों और इकोविलेज-1 क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मिल कर जरूरतमंद मजदूर भाइयों को ईद मनाने के लिए सेवइयाँ, ड्राई फ्रूट्स, मिल्क पाउडर और चीनी देने का निश्चय किया। इको विलेज-1 क्रिकेट टीम से मनीष कुमार ने बताया कि उनकी पूरी क्रिकेट लॉकडाउन के दौरान समय समय पर ग्रेनो वेस्ट के झुग्गियों में बना हुआ खाना बाँटते रहे हैं। इस मौके पर मनीष कुमार, शिशिर कुमार, श्याम ठाकुर, अमित सिंह और राहुल गर्ग आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो