scriptVideo- बेइज्जती का बदला लेने के लिए भतीजे ने पशु चोरी की आड़ में ऐसे की ताऊ की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा | police arrested uncle murderer rohit in greater noida case | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Video- बेइज्जती का बदला लेने के लिए भतीजे ने पशु चोरी की आड़ में ऐसे की ताऊ की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

पिता ने आराेपी बेटे काे कर दिया था संपत्ति से बेदखल
पुलिस ने वारदात के बाद आराेपी साजिश कर्ता काे किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडाMay 02, 2019 / 06:12 pm

Nitin Sharma

news

Video- बेइज्जती का बदला लेने के लिए भतीजे ने पशु चोरी की आड़ में ऐसे की ताऊ की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

ग्रेटर नोएडा।खुर्शेदपुरा गांव में बीती 21अप्रैल की हुई दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक मृतक किसान का भतीजा शामिल है। जिसने बताया कि उसने पशु चोरी की आड़ में अपनी बेइज्जती और संपत्ति से बेदखल करने पर बदल लेने के लिए साथियों संग वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में आरोपी का साथी बदमाश भी मारा गया था। पुलिस ने आरोपी समेत एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वारदात की सच्चाई सामने आने पर चौंक गये थे पुलिस अधिकारी

एसएसपी वैभव कृष्ण ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पहले तो पुलिस इसे पशु चोरी की वारदात को लेकर काम कर रही थी, लेकिन जब जांच में दूसरे तथ्य सामने आये जांच परिवार की तरफ ही घुम गई। इसकी वजह मुख्य आरोपी रोहित मृतक रतन सिंह के छोटे भाई इंद्रपाल का बेटा है। रोहित ने ही अपने दो साथी जय प्रकाश और विशाल के साथ मिल कर पशु चोरी की आड़ में इस हत्या कांड को अंजाम दिया था। गिरफ्तार विशाल श्मशान घाट पर रहकर क्रिया कर्म कराता है।जबकि जय प्रकाश किराये का ऑटो चलाता था। उसकी भी मौत इस वारदात में हो गई थी। वहीं मुख्य आरोपी रोहित भी ड्राइवर की नौकरी करता है।

ताऊ के बेटे यूपी पुलिस के दरोगा की हत्या की साजिश रचकर आया था रोहित

एसएसपी ने इस हत्याकांड के मोटिव का खुलासा करते हुए बताया की रोहित बिगड़ैल है। और वह अपने पिता के साथ मारपीट और बेइज्जती करता था। इससे परेशान होकर उसका पिता इंद्रपाल अपने बड़े भाई रतन सिंह के पास पहुंचा था। रतन सिंह के दो बेटे हैं। इनमें एक यूपी पुलिस में दरोगा है। भाई की सलाह पर इंद्रपाल ने अपने बेटे रोहित को संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इस बात से नाराज रोहित ने भैंस चोरी की आड़ में यूपी पुलिस दरोगा में तैनात ताऊ के बेटे की हत्या की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने साथ विशाल और जय प्रकाश को भी तैयार कर लिया। इसी दौरान रोहित को पता चला कि गांव में ताऊ का बेटा आया हुआ है। उसी की हत्या करने के लिए रोहित ने देर रात अपने दो साथियों के साथ गांव में घर जाकर धावा बोल दिया। संयोग से उस समय हलचल होने पर रतन सिंह जाग गए। उनके पीछे जय प्रकाश खड़ा था। इस दौरान रोहित ने अपने ताऊ रतन सिंह पर गोली चलाई, जो रतन सिंह के सीने से पार होती हुई पीछे खड़े जय प्रकाश को जा लगी। इससे दोनों की मौत हो गई। वहीं गोली चलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद रोहित अपने एक साथी विशाल के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी निवासी विशाल पुत्र राजेंद्र वाल्मीकि और रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Home / Greater Noida / Video- बेइज्जती का बदला लेने के लिए भतीजे ने पशु चोरी की आड़ में ऐसे की ताऊ की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो