scriptपुलिस के लिए जी का जंजाल बना भाजपा नेता, 14 घंटे थाने में चला ड्रामा | police picked up the bjp leader the drama went in the police station | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

पुलिस के लिए जी का जंजाल बना भाजपा नेता, 14 घंटे थाने में चला ड्रामा

खबर की खास बातें:—
1. दादरी से पुलिस हिरासत में लेकर आई थी सूरजपुर कोतवाली2. पार्टी के सीनियर नेताओं को मालूम हुआ तो कोतवाली में लगा जमावड़ा3. अथॉरिटी अधिकारियों ने नेता को दी क्लीन चिट
 

ग्रेटर नोएडाAug 18, 2019 / 11:50 am

virendra sharma

kotwali
ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर कोतवाली पुलिस को भाजपा नेता हिरासत में लेना भारी पड़ गया। शाहबेरी में अवैध इमारत बनाने के मामले में भाजपा नेता को शुक्रवार रात पुलिस ने हिरासत में लिया था। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को सूचना मिलने के बाद कोतवाली पहुंच गए। नेताओं के हंगामे को देखते हुए पुलिस रात भर सहमी रही। शनिवार को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से शिनाख्त कराई। अधिकारियों की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
यह भी पढ़ें

बहन की शादी की चल रही थी तैयारी, अचानक भाई की मौत से पसरा मातम

जानकारी के अनुसार, दादरी के खारी कुआं निवासी दीपक भारद्वाज भाजपा नेता है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने उन्हें शुक्रवार रात पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जैसे ही नेताओं को उन्हें उठाने की जानकारी मिली तो पुलिस के फोन घनघनाने शुरू हो गए। वहीं, नेताओं का जमावड़ा सूरजपुर कोतवाली में लगना शुरू हो गया। यहां उन्होंने नेता दीपक भारद्वाज को पुलिस से जल्द से जल्द छोड़ने की मांग करने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें बगैर जांच के छोड़ने से इंकार कर दिया।
कुछ ही समय में यह मामला सोशल मीडिया पर छा गया। जिसके बाद कोतवाली मेंं लोगों की भीड़ इक्टठा हो गई। सीनियर नेताओं के जमावड़ा लगने के बाद पुलिस भी बैकफुट पर आ गई। वहीं, आनन—फानन में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया। अधिकारियों की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ा। भाजपा नेता बाद में एसएसपी ऑफिस पहुंचे और अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाकर हंगामा किया। एसएसपी के पीआरओ का कहना है कि सबूत न मिलने पर उन्हें छोड़ा गया है।

Home / Greater Noida / पुलिस के लिए जी का जंजाल बना भाजपा नेता, 14 घंटे थाने में चला ड्रामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो