scriptपति ने साउथ अफ्रीका से फोन पर दे दिया तीन तलाक, पीड़िता पहुंची पुलिस के पास | Husband give teen talaq from south Africa by phone | Patrika News
रामपुर

पति ने साउथ अफ्रीका से फोन पर दे दिया तीन तलाक, पीड़िता पहुंची पुलिस के पास

मुख्य बातें

पति साउथ अफ्रीका में करता है काम
ससुराल वाले दहेज के लिए बना रहे थे दबाब
पुलिस में की थी शिकायत, इसलिए दे दिया तीन तलाक

रामपुरAug 18, 2019 / 10:03 am

jai prakash

rampur

रामपुर: संसद में भले ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बन गया हो, लेकिन बावजूद इसके मामले कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं। ताजा मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पति ने दहेज़ न देने पर पत्नी को साउथ अफ्रीका से फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Big News: नामी हाॅस्पिटल की महिला डॉक्टर का अपहरण कर तीन बदमाशों ने जंगल में ले जाकर किया…

2012 में हुई थी शादी

थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव निवासी शमशीर जहां का निकाह उत्तराखंड बाजपुर निवासी रिजवान से 2012 में हुआ था। शिकायत की गयी है कि शादी के कुछ दिनों बाद वाह काम के लिए साउथ अफ्रीका चला गया। फिर दो साल बाद वापस लौटा। इस दौरान उसके ससुराली दहेज़ को लेकर लगातार दबाब बना रहे थे। यही नहीं उसके मारपीट कर घर से बाहर भी निकाल दिया था। इस बीच परिवार वालों ने रिजवान से यहां रहकर ही काम करने को कहा लेकिन वो नहीं माना और फिर वापस चला गया।

ईद के दिन सामान लेने गई थी बाहर, 5 दिन बाद बोरे में बंद इस हाल हाल में बच्ची की मिली लाश

फोन पर दिया तीन तलाक

शमशीर जहां ने बताया कि इसी पांच अगस्त को साउथ अफ्रीका से फोन आया और फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। बोला कि पुलिस में शिकायत करने के बाद अब तुम्हें अपने साथ नहीं रखूंगा।

Online Shopping की तर्ज पर चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, पेटीएम से होता है पेमेंट

होगी कार्यवाही


इस मामले में थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है, कानून के मुताबिक जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Home / Rampur / पति ने साउथ अफ्रीका से फोन पर दे दिया तीन तलाक, पीड़िता पहुंची पुलिस के पास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो