ग्रेटर नोएडा

Coronavirus के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने बदला फैसला, अब 14 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा 144

Highlights
. 14 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा 144. जनपद में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

ग्रेटर नोएडाApr 06, 2020 / 05:33 pm

virendra sharma

CORONA

ग्रेटर नोएडा। चीन के साथ कोरोना वायरस दुनियाभर में कोहराम मचा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो निजामुद्दीन मरकज के जमातियों की वजह से इजाफा हुआ है। यहां तक की गौतमबुद्ध नगर भी कोरोना वायरस से प्रभावित है। शासन की तरफ से पहले धारा 144 बढ़ाई गई थी, लेकिन अब फैसला बदल दिया गया है। 30 अप्रैल की जगह 14 अप्रैल तक कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

यूपी: लॉक डाउन में गरीबों का राशन डकारने वाले काेटेदार पर रिपाेर्ट दर्ज, हाे सकती है 7 साल की जेल

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 70 के पार पहुंच चुकी है। अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। शासन एवं स्थानीय स्तर पर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अब दिनांक 14 अप्रैल तक लागू रहेगी।
इस दौरान राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल सम्बन्धी आयोजन एवं किसी भी प्रकार की प्रदर्शनी, रैलियां, जुलूस आदि प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होने बताया कि उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी लॉकडाउन बढ़ सकता है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन अभी साफतौर नहीं कह रहा है। संकेत जरुर दिए है।
यह भी पढ़ें

9 मिनट बंद हुई बिजली तो गौतमबुद्ध नगर में बची 20 हजार यूनिट

Home / Greater Noida / Coronavirus के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने बदला फैसला, अब 14 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा 144

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.