scriptSeema Haider love story investigate Agencies activ | Seema Haider Love Story: फिर सक्रिय हुईं जांच एजेंसियां, बढ़ सकती हैं मुकदमे में धाराएं, सीमा हैदर जाएगी जेल? | Patrika News

Seema Haider Love Story: फिर सक्रिय हुईं जांच एजेंसियां, बढ़ सकती हैं मुकदमे में धाराएं, सीमा हैदर जाएगी जेल?

locationग्रेटर नोएडाPublished: Jul 16, 2023 10:19:19 am

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Seema Haider Love Story: पबजी पार्टनर का प्यार पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब पूरी तरह से एक हिंदू महिला के रंग में रंग गई है। सीमा और सचिन के घर स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान सीमा ने दिन की शुरुआत तुलसी पूजा से की।

Seema Haider love story investigate Agencies activ
Seema Haider Love Story: पबजी पार्टनर का प्यार पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब पूरी तरह से एक हिंदू महिला के रंग में रंग गई है। सीमा और सचिन के घर स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान सीमा ने दिन की शुरुआत तुलसी पूजा से की। सीमा ने रविवार को गले में ‘राधे-राधे‘ लिखा लाल रंग का दुपट्टा डालकर अपने दिन की शुरुआत घर में बने छोटे से मंदिर में और तुलसी की पूजा के साथ की और फिर सचिन के माता पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उधर, पबजी वाले लवजी का प्यार पाने के लिए अवैध रूप से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। यूपी पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है। पुलिस लगातार सीमा और और उसके प्रेमी सचिन के संपर्क में है। सीमा और सचिन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में और धाराएं भी बढ़ाने की तैयारी है। उधर, सीमा ने पाकिस्तानी यूट्यूबर के दावों पर भी जवाब दिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.