scriptसोफी के मां-बाप ने इस बात का हवाला देते हुए आंतकियों से की रहम की अपील, बोले बच्चे को छोड़ दें | family of missing student who allegedly joined is appeals to come back | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

सोफी के मां-बाप ने इस बात का हवाला देते हुए आंतकियों से की रहम की अपील, बोले बच्चे को छोड़ दें

सोशल मीडिया पर एसाल्ट राइफल थामे इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर (आइएसजेके) नामक आतंकी संगठन के आतंकी के रूप में दिखा है।

ग्रेटर नोएडाNov 04, 2018 / 10:09 am

virendra sharma

isi

सोफी के मां-बाप ने इस बात का हवाला देते हुए आंतकियों से की रहम की अपील, बोले बच्चे को छोड़ दें

ग्रेटर नोएडा. जम्मू कश्मीर और यूपी पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां शारदा यूनिवर्सिटी के लापता छात्र एहतेशाम बिलाल का पता लगाने में जुटी हैं। सोशल मीडिया पर एसाल्ट राइफल थामे इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर (आइएसजेके) नामक आतंकी संगठन के आतंकी के रूप में दिखा है। माना जा रहा है कि आंतकी संगठन से जुड़ चुका है। जिसके बाद में शारदा यूनिवर्सिटी में खुफिया विभाग से लेकर जांच एजेंसियां तक अलर्ट हैं। उधर परिवार के लोग उसके घर लौटने की अपील कर रहे है।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में कथित रूप से शामिल होने वाले शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र के परिजनों ने शनिवार को घर लौट आने और हिंसा छोड़ने की अपील उससे की। पिता ने मां के बेहाल होने की बात कही तो बहन ने अल्लाह का वास्ता दिया है। उसके माता-पिता ने कहा कि बिलाल घर का चिराग है। उसे जिदंगी जुड़ी हुई है। साथ ही उससे काफी आस हैं। वहीं शारदा यूनिवर्सिटी के जॉइन्ट रजिस्टार का कहना है कि छात्र ने इसी 18 सितंबर 2018 को बीएमआईटी (BMIT) में एडमिशन लिया और हॉस्टल में रह रहा था। जिसके साथ एक और कश्मीरी छात्र भी रहता था।

शारदा यूनिवर्सिटी में 18 सितंबर 2018 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर का रहने वाला एहतेशाम बिलाल (BMIT) बैचलर एन मेडिकल एमेजन टेक्नोलॉजी कर रहा था। शारदा यनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि क्लास में उसकी 75 से 80 प्रतिशत उपस्थिति थी। बीती 28 अक्टूबर को अचानक से बिलाल गायब हो गया। जिसके चलते जब शारदा यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी जानकारी बिलाल की मेल भी चेक की, लेकिन फिर भी उसका पता नहीं चल पाया। बाद में इसकी लिखित शिकायत नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दी गई थी। हालाकि उसी दौरान गायब छात्र की पूछताछ उसके साथ रहने वाले अन्य छात्रों से भी की गई थी। बताया जा रहा है कि छात्र बिलाल के पिता जम्मू कश्मीर में हाडवेयर का काम करते है। वही छात्र के लापता होने की जानकारी करते हुए अचानक से सोशल मीडिया पर एक फोटो ने जिला प्रशासन, एनआईए व शारदा यनिवर्सिटी प्रशासन की नींद उड़ गई।
एहतेशाम बिलाल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में एहतेशाम एसाल्ट राइफल और दूसरी में आइएसजेके के कलमा लिखे बैनर के साथ है। श्रीनगर का रहने वाला एहतेशाम चार अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी परिसर और हॉस्टल में छात्रों की मारपीट में जख्मी हुआ था। बीते रविवार (28 अक्टूबर) को वह दिल्ली से लापता हुआ था। उसके पिता ने ग्रेटर नोएडा के अलावा खानयार पुलिस स्टेशन में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी। पुलिस के आला अधिकारियो ने बताया कि गायब छात्र के मोबाइल फोन की लोकेशन रविवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और उसके बाद उत्तरी कश्मीर में सोपोर की मिली थी,
एसपी देहात विनीत जसवाल का कहना है कि गायब छात्र की मोबाइल लोकेशन दिल्ली व श्रीनगर में मिली थी। जांच में श्रीनगर एयरपोर्ट से छात्र की फुटेज भी मिली थी। लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। एसपी देहात विनीत जायसवाल का कहना है कि कश्मीर पुलिस ने भी छात्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। छात्र के विषय में शहर की पुलिस कश्मीर पुलिस से संपर्क में है। वायरल फोटो को भी ध्यान में रखकर एक टीम नॉलेज पार्क थाना से कश्मीर के लिए भेजी गई है। ताकि पुरे मामले की जांच की जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो