scriptछात्रों ने की छेड़छाड़ तो प्रिंसिपल ने कही ऐसी बात की छात्रा को जाना पड़ा थाने | student allegedly molesting two youth | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

छात्रों ने की छेड़छाड़ तो प्रिंसिपल ने कही ऐसी बात की छात्रा को जाना पड़ा थाने

खबर की खास बातें:—
• छात्रा के साथ 2 छात्रों ने की थी छेड़छाड़ व मारपीट• छेड़छाड़ के बारे में बताने पर प्रिंसिपल की धमकी• छेड़छाड़ के बारे में किसी को बताने पर छात्रा को दी परीक्षा न देने की धमकी

ग्रेटर नोएडाAug 17, 2019 / 10:04 am

virendra sharma

EVETEASING
ग्रेटर नोएडा. दनकौर कोतवाली एरिया के एक इंटर कॉलेज में 2 छात्रों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता को मामले की शिकायत प्रधानाचार्य से करनी भारी पड़ गई। आरोप है कि प्रधानाचार्य छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के साथ खड़े हुए दिखाई दिए। प्रधानाचार्य ने छात्रा को चुप रहने की नसीहत दे डाली। शिकायत करने पर एग्जाम में न बैठने की धमकी दी। पीड़िता ने छात्रों और प्रधानाचार्य के खिलाफ मामले की तहरीर दनकौर कोतवाली पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ेंः Exclusive: रामपुर उपचुनाव में भाजपा इस बड़े मुस्लिम कांग्रेस नेता को दे सकती है टिकट

जानकारी के अनुसार, दनकौर के चीती गांव के पास एक सरकारी इंटर कॉलेज है। इसमें पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने अपने 2 सहपाठी और प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए है। छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी के साथ स्कूल में 2 छात्रों ने छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। यह घटना 13 अगस्त की है।
यह भी पढ़ेंः BIG NEWS: यूपी के इस शहर में 42 हजार मकानों को तोड़ने के आदेश, लोगों पर मंडराया बेघर होने का खतरा, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत उनकी बेटी ने कॉलेज के प्रधानाचार्य से की तो उन्होंने चुप रहने को कहा। साथ ही परिवारवालों को बताने पर एग्जाम में न बैठने की धमकी दी। डरी हुई लड़की ने परिवारवालों को नहीं बताया। वह चुप रहने लगी और स्कूल भी नहीं जा रही थी। परिवारवालों ने चुपचाप रहने की वजह से पूछी तो उसने घटना के बारे में बताया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दनकौर कोतवाल समरेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं।

Home / Greater Noida / छात्रों ने की छेड़छाड़ तो प्रिंसिपल ने कही ऐसी बात की छात्रा को जाना पड़ा थाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो