ग्रेटर नोएडा

Weather Alert: यूपी में 5 दिन तक गरज-चमक के साथ 51 जिलों में झमाझम बारिश, 80 की रफ्तार से चलेगा आंधी-तूफान

Weather alert: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक यूपी में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

ग्रेटर नोएडाJun 04, 2023 / 08:41 pm

Vishnu Bajpai

Weather alert: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक यूपी में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार केरल में मानसून पहुंचने वाला है। इसी के साथ उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। दूसरी ओर पाकिस्तान और दक्षिणी पंजाब में बना नया पश्चिमी विक्षोभ भी यूपी की ओर बढ़ रहा है। जो अगले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश की पश्चिमी सीमा में प्रवेश कर जाएगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यूपी में 70-80 की रफ्तार से आंधी चलने की भी आशंका है।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि पाकिस्तान और दक्षिणी पंजाब में बना नया पश्चिमी विक्षोभ भी यूपी की ओर बढ़ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

3 घंटों में 24 जिलों में झमाझम बारिश, 80-90 की रफ्तार से यूपी की ओर बढ़ रहे दो नए पश्चिमी विक्षोभ

इसके चलते 5 मई से 10 मई के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के 51 से ज्यादा जिलों में प्री-मानसून बारिश हो सकती है। मो. दानिश ने कहा कि केरल में मानसून पहुंचने वाला है। इसका यूपी में भी असर दिखेगा।
इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट
बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

सामान्य किसान के घर जन्मे बृजभूषण शरण सिंह कैसे बने करोड़पति, पढ़िए इनकी पूरी कुंडली

Hindi News / Greater Noida / Weather Alert: यूपी में 5 दिन तक गरज-चमक के साथ 51 जिलों में झमाझम बारिश, 80 की रफ्तार से चलेगा आंधी-तूफान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.