scriptतुर्की में दो ब्रितानी पत्रकार हिरासत में | 2 British Reporters Detained in Turkey | Patrika News
खाड़ी देश

तुर्की में दो ब्रितानी पत्रकार हिरासत में

तुर्की सरकार ने ब्रिटेन के दो पत्रकारों और उनके अनुवादक पर आतंकी होने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया

Sep 01, 2015 / 10:32 am

सुनील शर्मा

Istanbul, Turkey

Istanbul, Turkey

दुबई। तुर्की की एक अदालत ने ब्रिटेन के दो पत्रकारों और उनके अनुवादक पर आतंकवादी संगठन के लिए काम करने का आरोप लगाकर उन्हें हिरासत में ले लिया है। एक ब्रिटिश समाचार चैनल ने कल बताया कि चैनल के दो पत्रकारों जेक हैनराहान और फिलिप पेंडलेबरी को दक्षिण पूर्वी तुर्की स्थित दियरबाकिर में गुरूवार को हिरासत में ले लिया गया। वे पुलिस और कुर्द विद्रोहियों के बीच संघर्ष को फिल्मा रहे थे तभी उन्हे हिरासत में ले लिया गया। उन पर आतंकवादी संगठन के लिए काम करने का आरोप लगाया गया है।



पत्रकारों के वकील ने बताया कि उनके मुवक्किलों से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और कुर्द विद्रोहियों से कथित ताल्लुक को लेकर सवाल पूछे गए। चैनल के यूरोप क्षेत्र के प्रमुख के विन सक्लिफ ने पत्रकारों पर लगाये गए आरोपों को बेबुनियाद और सफेद झूठ करार देते हुए उन्हें को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है।


Home / world / Gulf / तुर्की में दो ब्रितानी पत्रकार हिरासत में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो