script200 भारतीयों की ‘एयरलिफ्ट’ की गुहार | 200 Indians in Saudi Arabia appeal to PM Modi, Sushma Swaraj to save them | Patrika News

200 भारतीयों की ‘एयरलिफ्ट’ की गुहार

Published: Jun 27, 2016 12:06:00 pm

सऊदी अरब गए दिल्ली समेत आठ राज्यों के करीब 200 नागरिकों ने केंद्र सरकार से भारत लौटने की गुहार लगाई हैं

 labour

labour

नई दिल्ली। नौकरी की तलाश में सऊदी अरब गए दिल्ली समेत आठ राज्यों के करीब 200 नागरिकों ने केंद्र सरकार से भारत लौटने की गुहार लगाई हैं। इन लोगों ने व्हाट्स ऐप के जरिए वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ‘एयरलिफ्ट’ मांगी है। वहीं उनके परिजनों ने दिल्ली स्थित सामाजिक संस्था ‘साउथ एशियन फॉरम ऑफ पीपुल्स अगेंस्ट टैरर’ से संपर्क कर मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है।

सऊदी अरब के अलकोबर शहर में फंसे भारतीयों में अधिकतर मजदूर हैं, जिन्हें अक्सर प्रताडि़त किया जाता है या फिर किसी को पिछले छह-आठ महीने से वेतन नहीं मिला है। कुछ नागरिक ऐसे हैं जिन्हें गंभीर बीमारी भी है। बिहार के विश्वेश्वर प्रसाद कैंसर से पीडि़त हैं। अपने परिचितों को भेजे वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो