scriptअफगानिस्तान में दो जगहों पर बम विस्फोट से पुलिस प्रमुख सहित 7 की मौत | 7 killed including police chief in two places in Afghanistan blast | Patrika News
खाड़ी देश

अफगानिस्तान में दो जगहों पर बम विस्फोट से पुलिस प्रमुख सहित 7 की मौत

बीते चार दिनों में बम धमाकों में 35 लोगों की हो चुकी है मौत
तीन महीनों में अफगानिस्तान में हो चुके 510 बम विस्फोट

नई दिल्लीDec 21, 2020 / 02:30 pm

Saurabh Sharma

7 killed including police chief in two places in Afghanistan

7 killed including police chief in two places in Afghanistan

काबुल। अफगानिस्तान में सोमवार को हुए दो आईईडी बम विस्फोटों में राजमार्ग पुलिस प्रमुख सहित सात लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में लगातार चौथे दिन विस्फोट हुआ है। जिसमें कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तीन महीने में 500 से ज्यादा लोगों को मौत विस्फोटों के कारण हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- आखिर क्यों पड़ रही है रिकॉर्डतोड़ सर्दी, दिल्ली में शिमला से भी कम तापमान

इन जगहों पर धमाकों से हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार परवन प्रांत में प्रांतीय राजमार्ग पुलिस प्रमुख वली मोहम्मद सहित पांच पुलिस अधिकारियों को ले जा रहे उनके वाहन आईईडी की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं बदगीस प्रांत में मुकुर जिले में एक आईईडी की चपेट में आने से एक मालवाहक ट्रक में विस्फोट होने से दो नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने सड़क किनारे बम लगाने का आरोप तालिबान आतंकवादी समूह पर आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ेंः- अमरीकी इकोनाॅमी को मिले 900 बिलियन डाॅलर बूस्टर डोज से शेयर बाजार में गिरावट

अफगानिस्तान में बम धमाकों के आंकड़ें
– पिछले तीन दिनों में विस्फोटों में 28 लोगों की मौत 47 अन्य घायल।
– अफगानिस्तान में तीन महीनों में कुल 37 आत्मघाती हमले हो चुके हैं।
– इन आत्मघाती हमलों 510 विस्फोट हो चुके हैं।
– इन विस्फोटों में लगभग 500 नागरिकों की मौत हुई है।
– 1,050 से ज्यादा लोगों अधिक लोग घायल हुए हैं।
– यूएनएएमए की अक्टूबर में जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 30 सितंबर तक कुल 2,117 नागरिक मारे गए और 3,822 घायल हुए।

Home / world / Gulf / अफगानिस्तान में दो जगहों पर बम विस्फोट से पुलिस प्रमुख सहित 7 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो