scriptसीरिया में आईएसआई के खात्मे पर दुनिया भर में खुशी की लहर, ट्रंप ने आतंक के खिलाफ जंग जारी रखने को कहा | A wave of happiness across globe on the elimination of ISI in Syria | Patrika News
खाड़ी देश

सीरिया में आईएसआई के खात्मे पर दुनिया भर में खुशी की लहर, ट्रंप ने आतंक के खिलाफ जंग जारी रखने को कहा

– आखिरी गढ़ को मुक्त करा लिया है- चरमपंथी समूह पर जीत का दावा किया- ट्रंप ने कहा, संगठन अपनी शक्ति खो चुका है

Mar 24, 2019 / 03:20 pm

Mohit Saxena

trump

सीरिया में आईएसआई के खात्मे पर दुनिया भर में खुशी की लहर, ट्रंप ने आतंक के खिलाफ जंग जारी रखने को कहा

दमिश्क। सीरिया में आतंकी संगठन आईएसआई के सफाए को लेकर पूरी दुनिया ने खुशी जाहिर की है। सभी का कहना है कि आतंकवाद का खात्मा मानवता की भलाई के लिए जरूरी था। गौरतलब है कि सीरिया में अमरीकी समर्थित बलों ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्र के आखिरी गढ़ को मुक्त करा लिया है। उसने चरमपंथी समूह पर जीत का दावा किया और 2014 में घोषित ख़िलाफ़त का अंत किया। कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस द्वारा पूर्वी सीरिया के बघौज गांव पर कब्जा किया गया। कई हफ्तों तक चली इस लड़ाई में हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
आईएसआई के खिलाफ जंग जारी रहेगी: अमरीका

इस दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमरीका सशस्त्र समूह आईएसआई के खिलाफ जंग लड़ता रहेगा, जब तक कि वह अंततः पूरी तरह हार न जाए। ट्रंप ने कहा कि ये कायर फिर से नहीं आएंगे, वे सभी प्रतिष्ठा और शक्ति खो चुके हैं। उन्होंने कहा, वे हारे हुए हैं और हमेशा हारे रहेंगे। इस बीच, सीरिया के राज्य विभाग के अधिकारी विलियम रोएबक ने आईएसआई के निधन को
महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।
पांच साल तक अभियान चलाया

सीरिया को मुक्त कराने के लिए करीब पांच साल तक अभियान चलाया गया। इस दौरान एक लाख से अधिक बमों को हटाया गया। एक दिन पहले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी अब सीरिया में किसी भी क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं रखते हैं। बघौज में पत्रकारों ने शनिवार को मोर्टार और गोलियों की आवाज सुनने की सूचना दी, जो बघौज की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान हवाई हमले किए गए थे। एसडीएफ के प्रवक्ता कीनो गेब्रियल ने बताया कि बघौज के पास गुफाओं में छिपे हुए आईएस के लड़ाके थे और अभी भी इन पर कार्रवाई जारी थी।

Home / world / Gulf / सीरिया में आईएसआई के खात्मे पर दुनिया भर में खुशी की लहर, ट्रंप ने आतंक के खिलाफ जंग जारी रखने को कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो