scriptफिलीस्तीन के जिहादी नेता की हत्या पर भड़का ईरान, इजराइल शासकों को बताया ‘युद्ध अपराधी’ | Iran condemns killing of islamic leader in Palestine | Patrika News
खाड़ी देश

फिलीस्तीन के जिहादी नेता की हत्या पर भड़का ईरान, इजराइल शासकों को बताया ‘युद्ध अपराधी’

हवाई हमले में मारा गया था इस्लामिक जिहाद नेता बाहा अबु अल-अत्ता
ईरान के विदेश मंत्रालय ने की हमले की कड़ी निंदा

Nov 14, 2019 / 12:53 pm

Shweta Singh

iran foreign minister

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय ने गाजा पट्टी में इजरायल के हमले और उसमें फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद के नेता की हत्या की कड़ी निंदा की है। तेहरान के एक दैनिक समाचार पत्र ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा कि इजरायली शासकों को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में युद्ध अपराधियों के तौर पर पेश किया जाना चाहिए।

फिलीस्तीनी की कार्रवाई ‘वैध प्रतिरोध और वीरतापूर्वक संघर्ष’

समाचार एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, मौसवी ने इजरायल के खिलाफ फिलीस्तीनी की कार्रवाई को ‘वैध प्रतिरोध और वीरतापूर्वक संघर्ष’ बताया और ‘कब्जाधारियों’ के खिलाफ जंग में फिलिस्तीनियों को एक रहने का आग्रह किया।

अंतरराष्ट्रीय संगठनों से प्रताड़ित जनता की रक्षा करने का आग्रह

अपने बयान में आगे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी ‘कब्जाधारियों की आतंकवादी कार्रवाइयों के खिलाफ उनकी मानवीय और कानूनी जिम्मेदारियां निभाने और फिलीस्तीन की रक्षारहित और प्रताड़ित जनता की रक्षा करने का आग्रह किया।’ इजरायल ने मंगलवार को गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद नेता बाहा अबु अल-अत्ता के घर पर हवाई हमला पर उसे ढेर कर दिया था।

Home / world / Gulf / फिलीस्तीन के जिहादी नेता की हत्या पर भड़का ईरान, इजराइल शासकों को बताया ‘युद्ध अपराधी’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो