खाड़ी देश

अब रमादी को बचाने के लिए शिया अद्धसैनिकों ने संभाली कमान

इराकी
शिया अर्द्धसैनिकों ने रमादी को आईएस से मुक्त कराने के
लिए अभियान की कमान खुद संभाल
ली है

May 27, 2015 / 03:17 pm

Rakesh Mishra

ramadi

बगदाद। इराकी शिया अर्द्धसैनिकों ने रमादी को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से मुक्त कराने के लिए पश्चिमी अनबर प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान की कमान खुद संभाल ली है।

आईएस ने करीब एक सप्ताह पहले रमादी शहर पर कब्जा जमा लिया था, जो पिछले एक वर्ष में इराकी सेना के लिए सबसे बड़ा झटका था। रमादी पर वापस कब्जा पाने के लिए सेना की लगातार विफलता के बाद इराक सरकार ने ईरान समर्थित शिया अर्द्धसैनिकों को वहां भेजा है।

शिया अर्धसैनिक बल हसीद शाबी के प्रवक्ता अहमद अल असादी ने बताया कि नए अभियान का नाम “लबेइक या हुसैन” रखा गया है। उन्होंने कहा कि हसीद शाबी के नेतृत्व में लबेइक या हुसैन अभियान यहां सशस्त्र बलों के सहयोग और समन्वय से चल रहा है। हमारा विश्वास है कि रमादी को मुक्त कराने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

वहीं अमरीका ने चिंता जताई है कि इससे इस सुन्नी प्रांत में स्थानीय निवासियों में आक्रोश पैदा हो सकता है। अमरीका ने इस अभियान को “असहाय” नाम दिया है, जबकि फ्रांस ने आरोप लगाया है कि शिया नेतृत्व वाली सरकार सभी इराकियों के हितों की रक्षा करने में नाकाम रही है।

Home / world / Gulf / अब रमादी को बचाने के लिए शिया अद्धसैनिकों ने संभाली कमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.