खाड़ी देश

Kuwait में बड़ा सियासी उलटफेर, दो तिहाई सांसदों की हार के बाद PM अल सबाह दिया इस्तीफा

HIGHLIGHTS

Kuwait Election Result 2020: शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा ( Sheikh Nawaf al-Ahmad al-Sabah ) के नेतृत्व में हुए पहले संसदीय चुनाव ( Kuwait Election Result ) में दो-तिहाई सांसद हार गए।
इस हार के बाद प्रधानमंत्री सबा अल खालिद अल सबाह ( Prime Minister Sabah Al Khalid Al Sabah ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Dec 07, 2020 / 09:59 pm

Anil Kumar

Kuwait Election Result: PM Al Sabah resigns after defeat of two-thirds MPs

कुवैत सिटी। मध्यपूर्व देश कुवैत में एक बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है। शनिवार को कुवैत में नए अमीर (शासक) शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा ( Sheikh Nawaf al-Ahmad al-Sabah ) के नेतृत्व में हुए पहले संसदीय चुनाव ( Kuwait Election Result 2020 ) में दो-तिहाई सांसद हार गए हैं।

इस हार के बाद प्रधानमंत्री सबा अल खालिद अल सबाह ( Prime Minister Sabah Al Khalid Al Sabah ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री अल सबाह के इस्तीफे के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। फिलहाल, ये तय नहीं हो सका है कि नई संसद की रूपरेखा क्या होगी, इसे लेकर बहुत जल्द बैठक होने वाली है।

Kuwait के शेख सबाह अल अहमद का 91 वर्ष की आयु में निधन

बता दें कि, अभी हाल ही में काफी लंबे समय तकत कुवैत की बागडोर संभालने वाले शासक शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन हुआ था, जिसके बाद शेख नवाफ ने सितंबर में उनकी जगह पदभार संभाला था।

अब शेख नवाफ ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। बहुत जल्द नए प्रधानमंत्री को वे नियुक्त करेंगे, जो नई कैबिनेट का गठन करेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xxrlq

15 दिसंबर को होगी संसद की पहली बैठक

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर को संसद की पहली बैठक हो सकती है। रविवार को सरकारी मीडिया पर जारी चुनाव परिणाम के अनुसार, 50 सदस्यों वाली इस सदन में 31 नए उम्मीदवार जीतकर पहुंचे हैं। लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि इस बार एक भी महिला जीतकर सदन नहीं पहुंची है।

Kuwait: अप्रवासी कोटा बिल को मिली मंजूरी, 8 लाख प्रवासी भारतीयों पर देश छोड़ने का खतरा

इस बार चुनाव में 29 महिलाएं चुनावी मैदान में थीं, लेकिन किसी ने भी जीत दर्ज नहीं की। ऐसा माना जा रहा था कि इतनी संख्या में महिला उम्मीदवार हैं तो अधिक से अधिक महिलाएं संसद के अंदर प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Hindi News / world / Gulf / Kuwait में बड़ा सियासी उलटफेर, दो तिहाई सांसदों की हार के बाद PM अल सबाह दिया इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.