scriptखशोगी की हत्या में शामिल 11 संदिग्धों को बचा रहा सऊदी अरब, अंतरराष्ट्रीय कानून का नहीं हो रहा है पालन | Saudi Arabia saving the 11 suspect involved in the murder of Khashoggi | Patrika News
खाड़ी देश

खशोगी की हत्या में शामिल 11 संदिग्धों को बचा रहा सऊदी अरब, अंतरराष्ट्रीय कानून का नहीं हो रहा है पालन

तूल पकड़ रहा है जमाल खशोगी मामला
कटघरे में सऊदी प्रिंस सलमान
संयुक्त राष्ट्र में उठी मांग, खुली अदालत में हो सुनवाई

नई दिल्लीMar 29, 2019 / 03:48 pm

Mohit Saxena

Khashoggi

दावा: खशोगी की हत्या में शामिल 11 संदिग्धों को बचा रहा सऊदी अरब, अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन नहीं कर रहा

रियाद। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने कहा है कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के आरोपी 11 संदिग्धों को लेकर गुप्त सुनाई अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से नहीं है। यह सुनवाई जनता के बीच होनी चाहिए। एग्नेस कैलमर्ड, जो बीते साल अक्टूबर में इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में हुई हत्या की अंतरराष्ट्रीय जांच का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने बचाव पक्ष के नामों और शुरू में गिरफ्तार 10 अन्य लोगों को सामने लाने के लिए कहा है। इस मामले को लेकर अब तक बचाव पक्ष ने किसी भी नाम का खुलासा नहीं किया है और उनकी पहचान छिपाने की कोशिश हो रही है।
11 अज्ञात संदिग्धों को दोषी ठहराया

सऊदी लोक अभियोजक ने नवंबर में 11 अज्ञात संदिग्धों को दोषी ठहराया, जिनमें पांच ऐसे थे, जो अपराध करने और आदेश देने के आरोप में मौत की सजा का सामना कर सकते थे। सीआईए ने कथित तौर पर निष्कर्ष निकाला है कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हत्या का आदेश दिया था, जिसे रियाद में अधिकारियों ने इनकार कर दिया है। आरोप है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद के एक शीर्ष सहयोगी और जो हत्या का मुख्य दोषी है उसे बचाया जा रहा है। वह रियाद में गुप्त सुनवाई में 11 संदिग्धों में से नहीं है, बावजूद इसके सऊदी ने जिम्मेदार लोगों को सामने लाने का वादा किया है।

Home / world / Gulf / खशोगी की हत्या में शामिल 11 संदिग्धों को बचा रहा सऊदी अरब, अंतरराष्ट्रीय कानून का नहीं हो रहा है पालन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो