scriptसीरिया में सेनाओं को मिली बड़ी कामयाबी, खत्म हुआ इस्लामिक स्टेट का वजूद | USA declares Syria to free the IS | Patrika News
खाड़ी देश

सीरिया में सेनाओं को मिली बड़ी कामयाबी, खत्म हुआ इस्लामिक स्टेट का वजूद

– 2014 में घोषित ख़िलाफ़त का अंत किया- कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के नेतृत्व में पाई जीत

नई दिल्लीMar 23, 2019 / 02:47 pm

Mohit Saxena

syria

अमरीका ने किया ऐलान, सीरिया को आईएस के चंगुल से कराया आजाद

सीरिया। सीरिया में अमरीकी समर्थित बलों ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्र के आखिरी गढ़ को मुक्त करा लिया है। उसने चरमपंथी समूह पर जीत का दावा किया और 2014 में घोषित ख़िलाफ़त का अंत किया। कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस द्वारा पूर्वी सीरिया के बघौज गांव पर कब्जा किया। कई हफ्तों तक चली इस लड़ाई में हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
अंतिम गढ़ बघौज़

एसडीएफ के प्रवक्ता मुस्तफा बाली ने कहा कि बघौज आजाद है और आईएस के खिलाफ सैन्य जीत हासिल की गई है। आईएस के अंतिम गढ़ बघौज़ में उग्रवादियों का अंत हो गया है, जो सीरिया और इराक के बड़े हिस्से में फैला है। लेकिन समूह सीरिया और इराक में बिखरी उपस्थिति और स्लीपर सेल बनाए रखता है। मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप, अफगानिस्तान और अन्य देशों में आईएस से जुड़े लोगों के लिए खतरा बना हुआ है और समूह की विचारधारा ने तथाकथित लोन-वुल्फ हमलों को प्रेरित किया है।
पांच साल तक अभियान चलाया

सीरिया को मुक्त कराने के लिए करीब पांच साल तक अभियान चलाया गया। इस दौरान एक लाख से अधिक बमों को हटाया गया। एक दिन पहले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी अब सीरिया में किसी भी क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं रखते हैं। बघौज में पत्रकारों ने शनिवार को मोर्टार और गोलियों की आवाज सुनने की सूचना दी, जो बघौज की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान हवाई हमले किए गए थे। एसडीएफ के प्रवक्ता कीनो गेब्रियल ने बताया कि बघौज के पास गुफाओं में छिपे हुए आईएस के लड़ाके थे और अभी भी इन पर कार्रवाई जारी थी।

Home / world / Gulf / सीरिया में सेनाओं को मिली बड़ी कामयाबी, खत्म हुआ इस्लामिक स्टेट का वजूद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो