scriptसऊदी में महिलाओं की ड्राइविंग पर भड़के पुरुष, कार में लगाई आग | Women Get Right to Driving Men set fire to car in Saudi Arabia | Patrika News
खाड़ी देश

सऊदी में महिलाओं की ड्राइविंग पर भड़के पुरुष, कार में लगाई आग

मक्का प्रांत में कुछ पुरुषों ने एक महिला की कार में आग लगा दी है। उनका कहना है कि महिलाओं को ड्राइविंग करना खुदा के नियमों के खिलाफ है।

Jul 08, 2018 / 01:36 pm

Chandra Prakash

Saudi Arabia

सऊदी में महिलाओं की ड्राइविंग पर भड़के पुरुष, कार में लगाई आग

मक्का: सऊदी अरब में बेशक दशकों पुराने नियम को हटाते हुए महिलाओं को ड्राइविंग पर आधिकारिक अनुमति मिल चुकी है, लेकिन कुछ लोगों को ये काम खुदा की मर्जी के खिलाफ लगता है। मक्का प्रांत में कुछ पुरुषों ने एक महिला की कार में आग लगा दी है। उनका कहना है कि महिलाओं का ड्राइविंग करना खुदा के नियमों के खिलाफ है।
‘खुदा की मर्जी के खिलाफ महिलाओं की ड्राइविंग’

सऊदी मीडिया के मुताबिक सलमा-अल-शारी ने बताया कि सऊदी में महिलाओं के ड्राइविंग से बैन हटने के बाद उसने कार चलाना शुरू कर दिया था। कुछ दिनों से वह माता-पिता को लेकर बाजार भी जाने लगी थी। पिछले दिनों जब महिला घर जा रही थी, तो पुरुषों के एक समूह ने उन्हें रोका और जान से मारने की धमकी दी। लेकिन शनिवार को कुछ लोगों ने महिला को कार से निकाल कर उसमें आग लगा दी। आग लगाते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की ड्राइविंग खुदा की मर्जी के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: जापान की बाढ़ में बह गया लोहे का पुल, अबतक 50 की मौत

जांच पूरी होने तक महिला को दी गई कार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मक्का नगर परिषद के उपाध्यक्ष फहाद अल रुक्की ने जांच पूरी होने तक सलमा को कार देने का आदेश दिया है।
24 जून को खत्म हुआ दशकों पुराना कानून

24 जून को सऊदी अरब में दशकों पुराने नियम को खत्म करते हुए महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत मिली थी। सुबह से ही महिलाएं देश भर की सड़कों पर वाहन चलाती देखी गईं, सऊदी यातायात पुलिस ने महिलाओं का स्वागत करते हुए उन्हें गुलाब दिए। इस बदलाव की घोषणा पिछले साल सितंबर में हुई थी और सऊदी अरब ने जून की शुरुआत में महिलाओं के लिए पहली बार लाइंसेस जारी किया था। इस कदम से बहुत सी महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की बाध्यता और छोटी दूरी के लिए एक पुरुष चालक को किराए पर रखने और बहुत सी महिलाओं को काम करने की स्वतंत्रता मिली।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनी सुरक्षा जांच चौकियां

सऊदी के सुल्तान सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद ने आधिकारिक तौर पर सितंबर 2017 में महिलाओं को वाहन चलाने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद सऊदी अरब ने 4 जून को महिलाओं को पहला ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया। प्रतिबंध हटाने के बाद यातायात में अपेक्षित परिवर्तनों से निपटने के लिए सुरक्षा जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी।
2030 तक अर्थव्यवस्था में बदलाव की तैयारी

विदेशी ड्राइविंग लाइसेंस वाली महिलाएं एक अलग प्रक्रिया के माध्यम से स्थानीय लाइसेंस के लिए आवेदन करने में सक्षम होंगी। पांच शहरों में महिलाओं के लिए ड्राइविंग स्कूल स्थापित किए गए हैं। सऊदी अरब द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था का कायापलट करने की महत्वाकांक्षी योजना में महिलाओं की भर्ती करना प्रमुख है। इसे विजन 2030 के नाम से जाना जाता है। इस सुधार एजेंडा का नेतृत्व क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान कर रहे हैं।

Home / world / Gulf / सऊदी में महिलाओं की ड्राइविंग पर भड़के पुरुष, कार में लगाई आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो