scriptअच्छी बारिश होने से जिले में घटे 66 प्रतिशत मलेरिया के मरीज | 66 percent of malaria patients due to good rainfall in the district | Patrika News
गुना

अच्छी बारिश होने से जिले में घटे 66 प्रतिशत मलेरिया के मरीज

अच्छी बारिश ने एक ओर जहां सोयाबीन और उड़द की फसल को गला दिया है, लेकिन मलेरिया विभाग के लिए राहत भरी साबित हुई है।

गुनाOct 11, 2018 / 10:25 pm

chandan singh rajput

patrika news

Guna. On the one hand, good rain has sown the soybean and urad crop, but has proved to be a relief for the Department of Malaria. In fact, this year the water continued to flow from the rain and this has reduced the number of malaria patients by 66%. In the year 2017 till September 619 malaria patients were

गुना. अच्छी बारिश ने एक ओर जहां सोयाबीन और उड़द की फसल को गला दिया है, लेकिन मलेरिया विभाग के लिए राहत भरी साबित हुई है। दरअसल, इस साल लगातार बारिश से पानी बहता रहा और इससे मलेरिया के रोगियों की संख्या में 66 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2017 में सितंबर तक 619 मलेरिया रोगी थे। इस साल 204 मरीज ही सामने आए हैं।
मलेरिया विभाग ने ये आंकड़ा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से जुटाए हैं।
बीते साल वर्षभर में मलेरिया के 882 मरीज थे। बारिश थमने के एक में 54 मरीज सामने आए हैं। जबकि बीते साथ 77 लोगों को मलेरिया हुआ था। हालांकि इन आंकड़ों में क्लीनिकों पर आने वाले मरीजों की संख्या शामिल नहीं है। सहायक मलेरिया अधिकारी विष्णु रघवुंशी ने कहा, बारिश का पानी भरा रहने से मच्छर पैदा होते हैं। इस साल बारिश अधिक होने से पानी रुका नहीं रहा। इससे मलेरिया नहीं फैल पाया। मलेरिया विभाग घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है।
16 कॉलोनी चपेट में, रोगी मिले 6
शहर की 16 कॉलोनी डेंगू के मच्छर की चपेट में हैं, लेकिन इस अब तक ६ रोगी ही सामने आए हैं। दरअसल, जगह-जगह डेंगू के मच्छरों को लार्वा मिल रहा है। हालांकि मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है। पिछली साल सितंबर तक 13 मरीज थे। इस साल ६ मरीज मिले हैं। मलेरिया विभाग मच्छरों के लार्वा का सर्वे कर रहा है। कोकाटे, धाकड़ कॉलोनी, बोहरा कॉलोनी, विद्यांचल कॉलोनी, तलैया मोहल्ला सहित कई प्रमुख कॉलोनियों में डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू का लार्वा छत पर रखे पात्रों में मिल रहा है।
एलाइजा टेस्ट की जानकारी से बच रहे डॉक्टर
डेंगू की जांच करने जिला अस्पताल में सबसे अच्छी सुविधा है, मगर विभाग इसकी जानकारी देने से बचता है। अब तक अस्पताल में 90 से ज्यादा एलाइजा टेस्ट हो चुके हैं, लेकिन कितने लोगों को डेंगू निकला है, इसकी जानकारी उनके द्वारा नहीं दी जा रही है। टेस्ट में कई लोगों को डेंगू पॉजीटिव निकला, लेकिन इसकी जानकारी उनके द्वारा नहीं दी गई।
सिसोदिया कॉलोनी में कूलर में मिला डेंगू के मच्छरों का लार्वा
शहर की सिसोदिया कॉलोनी भी डेंगू और मलेरिया के मच्छरों की चपेट में है। मलेरिया विभाग ने 205 मकानों का सर्वे किया। इस दौरान 11 स्थानों पर डेंगू और मलेरिया के मच्छरों का लार्वा मिला। सबसे पहले इसी कॉलोनी के नजदीक कोकाटे कॉलोनी में डेंगू का मच्छर और उसका रोगी मिली था। इसके बाद पूरा शहर डेंगू और मच्छरों की चपेट में आ गया। मलेरिया विभाग ने इस बार नपा के 37 वार्डों में 22 वार्डों का सर्वे किया है।

Home / Guna / अच्छी बारिश होने से जिले में घटे 66 प्रतिशत मलेरिया के मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो