scriptसिंधिया के एक बयान से तय नहीं होता कि वे भाजपा में शामिल होंगे : सांसद केपी यादव ,देखें वीडियों | A statement by Scindia not decide whether he will join BJP: KP Yadav | Patrika News
गुना

सिंधिया के एक बयान से तय नहीं होता कि वे भाजपा में शामिल होंगे : सांसद केपी यादव ,देखें वीडियों

गुना में मीडिया से बात करते हुए BJP सांसद के पी यादव ने कही ये बात

गुनाAug 12, 2019 / 04:28 pm

Amit Mishra

guna

सिंधिया के एक बयान से तय नहीं होता कि वे भाजपा में शामिल होंगे : सांसद केपी यादव

गुना। BJP सांसद के पी यादव guna sansad kp yadav news ने आज एक बयान देते हुए कहा कि सिंधिया के एक बयान से तय नहीं होता कि वे भाजपा में शामिल होंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया की भावना राष्ट्र के प्रति जागृत हुई है। सिंधिया ने जम्मू-कश्मीर से Jammu and Kashmir धारा 370 हटाने Article 370 का स्वागत किया ये अच्छी बात है। BJP सांसद के पी यादव ने दिग्विजय सिंह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह हवा हवाई बयान देते हैं। साथ ही सांसद के पी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान से पल्ला झाड़ा लिया। मिलावटखोरी पर बोलते हुए केपी यादव ने कहा कि BJP कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। कांग्रेस के मंत्री और विधायक सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है। इस लिए हम जल्द ही पिछोर में जेल भरो आंदोलन करेंगे।

 

केंद्र सरकार के निर्णय का समर्थन किया था
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने पर पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के निर्णय का समर्थन किया था। पूर्व सांसद सिंधिया
guna sansad kp yadav NEWS के ट्वीट tweet पर क्षेत्रीय सांसद डॉ.केपी यादव ने कहा कि यदि उनका हृदय परिवर्तन हुआ है और राष्ट्रहित व देशहित में कोई ऐसा ट्वीट किया है तो मैं उनका स्वागत करता हूं।


देशहित में ऐसा कोई ट्वीट किया है तो उनका सम्मान
रविवार को सांसद डॉ.केपी यादव ने कहा कि किसी भी हिंदुस्तानी से पूछोगे तो उसने 370 हटने का समर्थन किया है और हर हिंदुस्तानी के दिल में था कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए, पर हां पार्टी के कुछ अपने-अपने एजेंडे रहते हैं और शायद उस कारण से पहले सिंधिया पार्टी के साथ खड़े दिखते थे, लेकिन मुझे लगता है कि यदि उनका हृदय परिवर्तन हुआ है और उन्होंने राष्ट्रहित या देशहित में ऐसा कोई ट्वीट किया है तो उनका सम्मान करता हूं।

ये कहा था दिग्विजय सिंह ने
धारा 370 को लेकर सियासत को दौर जारी है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने धारा 370 को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी ( pm modi ), अमित शाह ( Amit Shah ) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ( Ajit Doval ) से कश्मीर बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में सोच समझ के काम नहीं किया गया तो कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा। दिग्विजय सिंह ने कहा आज कश्मीर जाकर देखिए वहां के क्या हालात हैं। इसके अलावा, दिग्विजय सिंह ने सोनिया गांधी के कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के फैसले को सही बताया।

आग में हाथ झुलसाए
बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह देवास जा रहे थे, इस दौरान कुछ पल के लिए सीहोर में रूके थे। यहां मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा- कश्मीर के मुद्दे पर भाजपा ने अपने हाथ झुसला लिए हैं। कश्मीर बचाना हमारी प्राथमिकता है। मैं मोदी, शाह और डोभाल से अनुरोध करता हूं कि सोच समझकर काम करें अन्यथा कश्मीर अपने हाथ से निकल जाएगा। दिग्विजय ने कहा, ‘मैंने आप लोगों से कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 हटी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। देखिए, आज कश्मीर जल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं। कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता है।’

Home / Guna / सिंधिया के एक बयान से तय नहीं होता कि वे भाजपा में शामिल होंगे : सांसद केपी यादव ,देखें वीडियों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो