scriptगुजरात से कानपुर की ओर जा रही यात्री बस का गादेर घाटी पर एक्सीडेंट | Accident of passenger bus going from Gujarat to Kanpur | Patrika News
गुना

गुजरात से कानपुर की ओर जा रही यात्री बस का गादेर घाटी पर एक्सीडेंट

– प्याज से भरी ट्रैक्टर ट्राली मेंं पीछे से भिड़ी बस- बस में सवार थे करीब 90 यात्री, 3 यात्री घायल, सभी सुरक्षित- ड्राइवर व क्लीनर बस को छोड़कर फरार

गुनाApr 14, 2021 / 11:52 pm

Narendra Kushwah

गुजरात से कानपुर की ओर जा रही यात्री बस का गादेर घाटी पर एक्सीडेंट

गुजरात से कानपुर की ओर जा रही यात्री बस का गादेर घाटी पर एक्सीडेंट

गुना. धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गादेर घाटी के पास बुधवार सुबह एक यात्री बस ने ट्रेक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली में सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। दुर्घटना का कारण बस चालक द्वारा वाहन को तेज गति से चलाना बताया जा रहा है। बस की टक्कर से प्याज से भरी ट्रॉली पलट गई, जिससे सड़क पर पूरी प्याज फैल गई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे की है। गुजरात से कानपुर की ओर बस जा रही थी। जिसमें करीब 90 यात्री सवार थे। बताया गया है कि बस का चालक वाहन को बहुत तेज गति से भगा रहा था, इसी वजह से सामने जा रहे ट्रेक्टर ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्याज से भरी ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई तथा टे्रक्टर पर बैठे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बस के आगे का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिस्त हो गया है। घटना का सुखद पहलु रहा कि बस में 90 यात्री सवार थे लेकिन किसी को भी ज्यादा चोट नहीं लगी। वहीं ट्रेक्टर पर बैठे तीन लोग जो घायल हुए उन्हें पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद बस का चालक व क्लीनर वाहन को छोड़कर भाग गया। फिलहाल पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है। वहीं बस में सवार यात्री अन्य बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

Home / Guna / गुजरात से कानपुर की ओर जा रही यात्री बस का गादेर घाटी पर एक्सीडेंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो