scriptविजय सहरिया के परिजनों से मिलेंगे सीएम, कहा- मृत्यु की जांचकर दोषियों को मिलेगी सख्त सजा | CM will meet the families of the victims in Guna today | Patrika News
गुना

विजय सहरिया के परिजनों से मिलेंगे सीएम, कहा- मृत्यु की जांचकर दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

मुख्यमंत्री चौहान गुना जिले के बमौरी विकासखंड में ग्राम उकावदखुर्द में हुए अग्निकांड के प्रभावित परिवार से मिलेंगे।

गुनाNov 09, 2020 / 08:37 am

Pawan Tiwari

विजय सहरिया के परिजनों से मिलेंगे सीएम, कहा- मृत्यु की जांचकर दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

विजय सहरिया के परिजनों से मिलेंगे सीएम, कहा- मृत्यु की जांचकर दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

गुना. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गुना जिले के बमोरी ब्लॉक के उकावद ग्राम में अग्निकांड में हमारे सहरिया भाई विजय सहरिया की मृत्यु अत्यंत वीभत्स एवं दर्दनाक है। मैं उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार को सांत्वना देता हूं। मैं पीड़ित परिवार से मिलने स्वयं उनके गांव जाऊंगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम हमारे गरीब, दलित, कमजोर भाई-बहनों के प्रति कोई अन्याय नहीं होने देगें। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है, जिसके तहत उनके सारे पुराने अवैध कर्जे माफ हो गए हैं। कोई उनसे इन कर्जों की वसूली नहीं कर सकेगा।
आज परिजनों से मिलेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर जिला गुना एवं श्योपुर जायेंगे। मुख्यमंत्री चौहान गुना जिले के बमौरी विकासखंड में ग्राम उकावदखुर्द में हुए अग्निकांड के प्रभावित परिवार से मिलेंगे।

Home / Guna / विजय सहरिया के परिजनों से मिलेंगे सीएम, कहा- मृत्यु की जांचकर दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो