scriptजजों ने वकीलों को बताए वकालत के तरीके व कानूनी प्रावधान | Judges told lawyers the methods of advocacy and legal provisions | Patrika News
गुना

जजों ने वकीलों को बताए वकालत के तरीके व कानूनी प्रावधान

मप्र राज्य न्यायिक अकादमी ने दी ट्रेनिंग

गुनाFeb 07, 2020 / 12:50 pm

Mohar Singh Lodhi

जजों ने वकीलों को बताए वकालत के तरीके व कानूनी प्रावधान

जजों ने वकीलों को बताए वकालत के तरीके व कानूनी प्रावधान

गुना. मप्र राज्य न्यायिक अकादमी जबलपुर द्वारा गुना में वकीलों के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें गुना, अशोकनगर, राजगढ़ और शिवपुरी के अधिवक्ताओं को ट्रेनिंग दी गई। कार्यशाला में वकीलों को वकालत से संबंधित नवीन कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ प्रभावी वकालत किए जाने के तरीकों से प्रशिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया। इसकी शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार कोष्टा व राज्य न्यायिक अकादमी जबलपुर से आए अतिरिक्त जिला न्यायाधीश जयेष शर्मा द्वारा की गई।

तकनीक के बारे में बताया

अधिवक्ता जीपी शर्मा द्वारा संविधान के अंतर्गत न्याय पालिका व अभिभाषक संघ की भूमिका, अपर जिला जज रविप्रकाश जैन द्वारा आरोप बनाए जाने के तरीके, अपर जिला जज आशीष श्रीवास्तव द्वारा गवाहों का परीक्षण, प्रतिपरीक्षण के तरीके और भाषा कौशल, संक्षिप्तिकरण व अनुवाद, विशेष न्यायाधीश प्रदीप मित्तल द्वारा क्रमबंधन एवं मूल्यांकन एवं परिस्थिती जन्य साक्ष्य से संबंधित विधि, अपर जिला जज शशिकांता वैश्य द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के संबंध में प्रक्रिया, अपर जिला जज अश्वाक् अहमद खान द्वारा सत्र मामलों में विचारण प्रक्रिया संबंधी उपबंध, अपर जिला जज हर्ष सिंह बहरावत द्वारा सौदा अभिवाक्य, राजीनामा योग्य मामले, प्राथमिक एवं द्वितीयक साक्ष्य से संबंधित उपबंध एवं विधिक अन्वेषण एवं समस्या निदान तकनीक, अपर जिला जज एके मिश्र द्वारा वैकल्पिक विवाद समाधान तकनीक के बारे में बताया।

डीवीडी एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए

इसी तरह सेवा निवृत्त जिला जज श्री हरिषंकर वैष्य द्वारा निर्णय लेखन तकनीक एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार खरे द्वारा सिविल मामलों में विवाद्यकों की रचना के संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण के लिए गठित कमेटी में अपर जिला जज हर्ष सिंह बहरावत, सीजेएम कौशलेंद्र सिंह भदौरिया व कोर्ट मैनेजर अमनप्रीत सिंह बग्गा ने महत्पवूर्ण भूमिका निभाई। अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण सामग्री डीवीडी एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए।

Home / Guna / जजों ने वकीलों को बताए वकालत के तरीके व कानूनी प्रावधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो