scriptIndian Railway: लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे, यह है अपडेट्स | new train route in madhya pradesh from 8 jan to 16 jan 2024 | Patrika News
गुना

Indian Railway: लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे, यह है अपडेट्स

गुना, रुठियाई से होकर निकलेगी इंदौर कोटा रूट की 14 ट्रेन, नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 8 से 16 जनवरी तक जिले के होकर निकलेगी

गुनाJan 02, 2024 / 12:24 pm

Manish Gite

train-route.png

मध्यप्रदेश से गुजरने वाली इन ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे।

भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के बीच तीसरी रेल लाइन का चलने से भोपाल- इंदौर और कोटा रूट की 14 गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग गुना, रुठियाई व कोटा और मक्सी के रास्ते चलाया जाएगा। हालांकि इन ट्रेनों का गुना सहित जिले के स्टेशनों पर स्टॉपेज नहीं होने से यहां के यात्रियों को इन गाडिय़ों का फायदा नहीं मिल सकेगा। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ सूबेदारसिंह ने बताया कि, 8 से 16 जनवरी तक संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के मध्य तीसरी रेल लाइन के काम की वजह से कई ट्रेनों को गुना होकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। रेल पीआरओ के अनुसार यात्री रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 से ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

 

ये ट्रेन नए रूट से चलेंगी

ट्रेन नंबर 19713 जयपुर-कर्नूल सिटी एक्सप्रेस 13 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होकर चलेगी। – ट्रेन नंबर 19714 कर्नूल सिटी – जयपुर एक्सप्रेस 8 व 15 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल- बीना-रुठियाई- सोगरिया- सवाई माधोपुर होकर चलेगी।

ट्रेन नंबर 19313 इंदौर- पटना एक्सप्रेस 10 व 15 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-बीना होकर निकलेगी। – ट्रेन नंबर 19314 पटना- इंदौर एक्सप्रेस 10 व 12 जनवरी को अपने परिवर्तित मार्ग वाया बीना-रुठियाई-मक्सी होकर।

ट्रेन नंबर 19321 इंदौर- पटना एक्सप्रेस 13 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-बीना होते निकलेगी। – ट्रेन नंबर 19322 पटना- इंदौर एक्सप्रेस 15 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया बीना-रुठियाई-मक्सी होते हुए गंतव्य तक जाएगी।

ट्रेन नंबर 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-गुना-मक्सी होकर चलेगी। – ट्रेन नंबर 14319 इंदौर- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-गुना-ग्वालियर होकर गुजरेगी।

ट्रेन नंबर 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस 08 व 10 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर होकर निलेगी। – ट्रेन नंबर 12719 जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस 10 एवं 12 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होकर।

ट्रेन नंबर 17019 हिसार- हैदराबाद एक्सप्रेस 13 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होकर निकलेगी। – ट्रेन नंबर 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 16 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर होकर जाएगी।

ट्रेन नंबर 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 11 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-रुठियाई-सोगरिया-सवाई माधोपुर होते और ट्रेन नंबर 22176 जयपुर- नागपुर एक्सप्रेस 12 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-रुठियाई-बीना-भोपाल होकर चलेगी।

mp_railway_map.png

Home / Guna / Indian Railway: लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे, यह है अपडेट्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो