scriptएक ऐसी कॉलोनी, जहां सड़क है न नाली, बिजली के खंभे हैं तो तार नहीं | One such colony in the district, where there is no road drain | Patrika News
गुना

एक ऐसी कॉलोनी, जहां सड़क है न नाली, बिजली के खंभे हैं तो तार नहीं

एक ऐसी कॉलोनी, जहां सड़क है न नाली, बिजली के खंभे हैं तो तार नहींकॉलोनी के अंदर नहीं जा पाते चार पहिया वाहनबच्चों को स्कूल तक पहुंचाने में आती है सबसे ज्यादा परेशानी

गुनाSep 23, 2019 / 01:29 pm

Narendra Kushwah

एक ऐसी कॉलोनी, जहां सड़क है न नाली, बिजली के खंभे हैं तो तार नहीं

एक ऐसी कॉलोनी, जहां सड़क है न नाली, बिजली के खंभे हैं तो तार नहीं

गुना। सरकार शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा कर चुकी है लेकिन अब तक इस क्रम में प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है। स्थिति यह है कि नगर के अधिकांश वार्ड आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण नगर के वार्ड क्रमांक 30 में सामने आया है। जहां लोगों ने रहने के लिए घर तो आलीशन बना लिए लेकिन आवागमन के लिए पक्की सड़क तो छोडि़ए कच्चा मार्ग भी सुलभ नहीं है।


विद्युत खंभे हैं लेकिन तार नहीं
इसी तरह कालोनी के कुछ इलाके में विद्युत खंभे हैं लेकिन तार नहीं हैें। ऐसे में लोगों ने मजबूरीवश बांस बल्ली के जरिए अपने घरों तक लाइट पहुंचाई है। कालोनीवासियों के लिए पेयजल के कोई इंतजाम नहीं हैं। कुल मिलाकर कॉलोनी वासी कीचडय़ुक्त समस्याओं से ग्रस्त माहौल में रहने को मजबूर है।

एक ऐसी कॉलोनी, जहां सड़क है न नाली, बिजली के खंभे हैं तो तार नहीं

एंबुलेंस गांव के अंदर नहीं जा पा रही
सड़क मार्ग न होने से एंबुलेंस गांव के अंदर नहीं जा पा रही है। इस तरह के हालात अब तक जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल में ही सामने आए थे। लेकिन इस तरह के हालात जिला मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक 30 के गोविंद गार्डन कॉलोनी में सामने आए हैं।


सामग्री तक नहीं ला पा रहे
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह कॉलोनी करीब 25 से 30 बीघा क्षेत्रफल में फैली है। पूरी कॉलोनी में एक मकान से दूसरे मकान तक जाने के लिए भी रास्ता नहीं है। बारिश का पानी भरने से चारो ओर कीचड़ हो गई है। नालियां नहीं बनी हैं। गंदा पानी घरों के आसपास बड़ी मात्रा में जमा है। रास्ता न होने की वजह से लोग मकान निर्माण के लिए जरूरी सामग्री तक नहीं ला पा रहे हैं।

एक ऐसी कॉलोनी, जहां सड़क है न नाली, बिजली के खंभे हैं तो तार नहीं

वार्ड की कहानी वार्डवासियों की जुबानी
हमारा घर गोविंद गार्डन इलाके में है। जहां तक पहुंचने के लिए न तो सड़क है और और न ही बिजली के खंभे लगाए गए हैं।
शिवम सिंह रघुवंशी, वार्डवासी


वार्ड में रहते हुए 2 साल हो गए हैैं। लेकिन पक्की सड़क तो क्या कच्चा मार्ग भी नहीं है। घर से पैदल ही मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है। कालोनी के सभी लोग बेहद परेशान हैं।
आशीष रघुवंशी, वार्डवासी

एक ऐसी कॉलोनी, जहां सड़क है न नाली, बिजली के खंभे हैं तो तार नहीं

कालोनी के अंदर तक जाने के लिए किसी तरह का सुविधाजनक रास्ता नहीं है। बच्चों को स्कूल जाना हो या फिर बीमार को अस्पताल ले जाना हो तो चार पहिया वाहन नहीं जा सकता है।
शशिकांत, वार्डवासी

एक ऐसी कॉलोनी, जहां सड़क है न नाली, बिजली के खंभे हैं तो तार नहीं

यह बोले जिम्मेदार
गोविंद गार्डन कालोनी नप क्षेत्र में है। इसका कुछ इलाका पिछले कुछ सालों में विकसित हुआ है। इसलिए वहां सुविधाओं की कमी होगी। सड़क जैसी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की पहली जिम्मेदारी कालोनाइजर की है। नए परिसीमन के बाद इस कालोनी में भी विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।
संजय श्रीवास्तव, सएमओ नगर पालिका परिषद् गुना

Home / Guna / एक ऐसी कॉलोनी, जहां सड़क है न नाली, बिजली के खंभे हैं तो तार नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो