scriptकैबिनेट मंत्री के बयान पर बवाल-जयवर्धन सिंह ने दी चेतावनी-आंख उठाने वाले को माफी नहीं | Ruckus on the statement of cabinet minister - Jaivardhan Singh warned | Patrika News
गुना

कैबिनेट मंत्री के बयान पर बवाल-जयवर्धन सिंह ने दी चेतावनी-आंख उठाने वाले को माफी नहीं

जमीर नीलामी में पाए पैसे ने मंत्री का दिमाग खराब कर दिया है।

गुनाNov 28, 2021 / 10:27 am

Subodh Tripathi

Ruckus on the statement of cabinet minister - Jaivardhan Singh warned

गुना. कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल साहू के विवादित बयान पर मध्यप्रदेश में बवाल मच गया है, उनके इस बयान के विरोध में एनएसयूआई सहित राजपूत समाज ने आगे आकर विरोध दर्ज कराया है। वहीं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर चेतावनी दी है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

एनएसयूआई ने फूंका पुतला
कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल साहू के विवादित बयान के खिलाफ छात्र संगठन एनएसयूआइ ने विरोध प्रदर्शन कर मंत्री का पुतला फूंका। एनएसयूआइ विधानसभा अध्यक्ष फलेषु सिसौदिया के नेतृत्व में हनुमान चौराहे पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। सिसौदिया ने बताया कि साहू ने जो ठाकुर समाज की बहू बेटियों पर अमर्यादित टिप्पणी की है, वह निंदनीय और घटिया है। राजपूत महिलाओं में हाड़ी रानी, रानी पद्मिनी जैसी क्षत्राणियों की वीरता के किस्से सबने सुने हैं। उन्होंने मंत्री को चेतावनी दी कि वे पहले इतिहास देख लें,फिर टिप्पणियां करें और महिलाओं की इज्जत करना सीखें। उनके नेतृत्व में उज्जैन में मंत्री का पुतला भी जलाया गया। मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त कर देना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश एनएसयूआइ महासचिव गौरव रघुवंशी, प्रदेश सचिव योगेश चौहान, आदित्य चौहान, पीजी कॉलेज अध्यक्ष शिवम रघुवंशी, प्रभारी अध्यक्ष बीके यादव, उपाध्यक्ष राकेश यादव, इकरार खान, गिर्राज बघेल, अखिलेश यादव मौजूद रहे।

विधायक जयवर्धन ने किया ट्वीट
राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने मंत्री को चेतावनी देते ट्वीट पर चेतावनी देते हुए लिखा है कि आप हाथ पकड़कर घर से निकलने की बात करते हो, हमने आंख उठाने वालों को माफ नहीं किया है। जमीर नीलामी में पाए पैसे ने मंत्री का दिमाग खराब कर दिया है।

 

नारी का सम्मान न करने वाले को मंत्री बने रहने का हक नहीं
मधुसूदनगढ़ में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मधुसूदनगढ़ के मुख्य चौराहे पर मंत्री बिसाहू लाल सिंह का पुतला दहन किया। राष्ट्रीय राजपूत करणीसेना के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह खींची एवं सचिन सिंह गड़ा ने सरकार के मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि मंत्री, राजपूत समाज और सर्व हिन्दू समाज से दूर रहें, क्योंकि वह नारी का सम्मान नहीं कर सकते तो उन्हें मंत्री रहने का कोई हक नहीं है। हम सरकार से निवेदन करते है कि बड़बोले मंत्री का इस्तीफा लिया जाए। इन्हें बाहर किया जाए। अन्यथा मंत्री के साथ-साथ प्रदेश सरकार का भी पुरजोर विरोध किया जाएगा। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नारी के सम्मान के लिए गांव गांव शहर शहर माहौल बनाकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इससे सरकार की छवि धूमिल होगी पुतला दहन के अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना तहसील मधुसूदनगढ़ में रावत प्रदीप सिंह मंगल गढ़ महासचिव भोपाल जिला अध्यक्ष रावत सचिन सिंह गढ़ा, गोपाल सिंह खींची राष्ट्रीय राजपूत सेना जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष रिंकू सिंह, यस सिंह, सूरज सिंह सोलंकी, प्रह्लाद सिंह बरखेड़ी, विजय सिंह सुंदरपुरा, धर्मेंद्र सिंह तेजा खेड़ी, माखन सिंह कालूखेड़ा, शिवराज सिंह, तेज सिंह खेर खेड़ा, कृष्ण पाल सिंह माधवपुरा उपस्थित थे।
मंत्री जहां मिलेंगे, जूतों से पीटेंगे
कुंभराज में नगर में राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना ने प्रदर्शन कर कहा कि महिलाओं और राजपूत को लेकर मंत्री की विवादित टिप्पणी से पूरे देश में राजपूत समाज आहत हुआ है। पूरे देश में राजपूत समाज द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुम्भराज में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं समस्त क्षत्रिय समाज संगठन तहसील कुंभराज द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मंत्री बिसाहू लाल साहू का पुतला फूंका। इसमे राजपूत महिला ने भी हिस्सा लिया। कुंभराज सहित गुना मधुसूदनगढ़, राघौगढ़ से भी करनी सैनिक शामिल हुए। इसमें गोपाल सिंह खींची गुना जिला अध्यक्ष, उनके साथ महिला इकाई करनी सेना की प्रदेश सह प्रभारी एवं ग्वालियर संभाग अध्यक्ष प्रतीक्षा सुरेंद्र सिंह सिसोदिया ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन कर रहे करनी सैनिकों ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। कहा कि जहां कहीं भी मंत्री मिलेगा, उसको जूतों की माला पहनाकर मुंह पर कालिक लगाकर जूतों से पीटकर करनी सेना उसका विरोध करेगी। प्रदर्शन में बड़े आंदोलन की बात कहते हुए पुतले को जूते चप्पलों से मारकर विरोध जताया।

Home / Guna / कैबिनेट मंत्री के बयान पर बवाल-जयवर्धन सिंह ने दी चेतावनी-आंख उठाने वाले को माफी नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो