scriptअग्रसेन जयंती पर निकाली शोभायात्रा, हुआ स्वागत | Shobhayatra taken on Agassen Jayanti, welcome | Patrika News
गुना

अग्रसेन जयंती पर निकाली शोभायात्रा, हुआ स्वागत

अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा अग्रसेन महाराज की जयंती राघौगढ़ में धूमधाम से मनाई गई।

गुनाOct 10, 2018 / 10:40 pm

chandan singh rajput

patrika news

Raghogarh Agarjal Samaj Mahila Mandal was celebrated in the Raghughad by Jupiter of Agarsen Maharaj. During this time, the procession of Agarsen Maharaj was removed from the main roads of the city.

राघौगढ़. अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा अग्रसेन महाराज की जयंती राघौगढ़ में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। जबकि मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए विधायक जयवर्धन सिंह की पत्नी सृृजाम्या सिंह ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें श्री अग्रसेन महाराज की पूजा करने एवं समाज की महिलाओं के बीच आने का मौका मिला।
जयंती के दौरान स्थानीय मंगल भवन में सांस्कृृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा महाराज अग्रसेन की पूजा-अर्चना की गई। इसके पूर्व मुख्य चौराहे पर शोभायात्रा का हिन्दू संगठन द्वारा पूजा अर्चना कर समाज के वरिष्ठों को साफ बांधकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें समाज समाज के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। इन कार्यक्रम के दौरान फैलीलाल अग्रवाल, पीसी गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, मोहनप्रसाद अग्रवाल, राजेश गुप्ता, गंगा अग्रवाल, छोटेलाल गुप्ता, ब्रजमोहन गुप्ता, कैलाश नारायण अग्रवाल सहित महिला मंडल की कई सदस्याएं मौजूद थीं।
वनवास पर गए राम का केवट से संवाद, दर्शक हुए भावुक
गुना. सार्वजनिक नवलकला मंडल श्री रामलीला एवं दशहरा महोत्सव समिति, शास्त्री पार्क स्थित रामलीला मंच पर 8वें दिवस मंगलवार की रात्रि को निशाद राज की भगवान राम से भेंट, केवट संवाद, सुमंत की वापसी एवं दशरथ मरण की लीला का मंचन किया गया। रामलीला के संयोजक बंटी पवैया के नेतृत्व में आकर्षणयुक्त, मार्मिक, करुणामयी लीला का मंचन किया जा रहा है।
जिसकी प्रशंसा दर्शकों द्वारा की जा रही है। बंटी पवैया एवं अभिनय करने वाले पात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए पुरुस्कार भी दिए जा रहे हैं। मंडल सह संयोजक महावीर चौहान, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, रणवीर सिंह कुशवाह, महामंत्री, कोषाध्यक्ष ओम लोधा, प्रचार मंत्री आनंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गजराज सिंह चंदेल, निरंजन भाया कसेरा, कमलेश राठौर, प्रचार मंत्री एवं स्वागत अध्यक्ष रंगेश श्रीवास्तव आदि भागीदारी निभा रहे हैं।

Home / Guna / अग्रसेन जयंती पर निकाली शोभायात्रा, हुआ स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो