scriptलगी सावन की झड़ी, लगातार बारिश से आंकड़ा 51 फीसदी के पार | The storm of Sawan started, the figure crossed 51 percent due to inces | Patrika News
गुना

लगी सावन की झड़ी, लगातार बारिश से आंकड़ा 51 फीसदी के पार

मौसम में घुली ठंडक, अधिकतम और न्यूनतम मापमान में 3 डिग्री का अंतर

गुनाAug 01, 2021 / 12:47 am

Narendra Kushwah

लगी सावन की झड़ी, लगातार बारिश से आंकड़ा 51 फीसदी के पार

लगी सावन की झड़ी, लगातार बारिश से आंकड़ा 51 फीसदी के पार

गुना। रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश से अब ऐसा लगने लगा है जैसे सावन की झड़ी लग गई है। पिछले दो दिनों से थम-थम कर लेकिन रात-दिन हो रही बारिश के कारण वर्षा का आंकड़ा 51 फीसदी को पार कर गया है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। कभी तेज तो कभी हल्की फुहारों से शहर पूरी तरह तरबतर हो गया है।
बहरहाल जुलाई शुरूआत में बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे लोगों को जाते-जाते जुलाई से बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद है। शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक फुहारों के सहारे ही सही बारिश ने 8 मिमी से अधिक का सफर तय कर लिया है। इधर लगातार बारिश होने के कारण जिलेभर के नदी-नाले, पुल-पुलिया ऊफान पर हैं। म्याना के कई मोहल्ले जलमग्र हो गए। तेज बारिश से म्याना के नदी नाले उफान पर आ गए। कटरा मोहल्ले का नाला उफान पर होने से जमरा मार्ग, म्याना छापर मार्ग बंद हो गया। वहीं कटरा मोहल्ला स्थित शासकीय स्कूल तक यह पानी पहुंच गया।

तापमान गिरा, वातावरण में ठंडक घुली
रात-दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने से तापमान लगातार नीचे जा रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 25.4 जबकि न्यूनतम 22.2 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री का अंतर रहा है। जिसके कारण वातावरण में ठंडक का अहसास बढऩे लगा है। उधर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जिले में अब तक 540.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जिले में 1 जून से अब तक 540.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 51.3 प्रतिशत है। जिले में गतवर्ष इसी अवधि में 328.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 31 जुलाई प्रात: 8 बजे तक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 474.3 मिमी, बमौरी में 885.9, आरोन में 450.6, राघौगढ़ में 501.0, चांचौड़ा में 389.0 तथा वर्षामापी केन्द्र कुम्भराज में 540.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 42.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 67.1 मिमी, बमोरी में 97.6 मिमी, आरोन में 25.2 मिमी, राघौगढ़ में 31 मिमी., चांचौड़ा में 15 मिमी एवं कुंभराज में 19 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।

Home / Guna / लगी सावन की झड़ी, लगातार बारिश से आंकड़ा 51 फीसदी के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो