सिर्फ 15 मिनट में एटीएम से 19.17 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश
गुरदासपुरPublished: Oct 02, 2020 02:36:06 pm
सीसीटीवी पर स्प्रे किया, इससे बदमाश पहचान में नहीं आ रहे हैं


पोहरी विधानसभा सीट: यहां धाकड़ और ब्राह्मण वोटर्स का दबदबा,पोहरी विधानसभा सीट: यहां धाकड़ और ब्राह्मण वोटर्स का दबदबा,पंजाब में एटीएम से 19.17 लाख की लूट
चंडीगढ़। पंजाब में एटीएम लूटने की वारदातें जारी हैं। नई घटना रोपड़ जिले के कस्बा नूरपुर बेदी की है। गुरुवार की रात्रि में बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम को गैस कटर से काट डाला। इससे पहले सीसीटीवी पर स्र्पे किया। फिर 19.17 लाख रुपये लूट ले गए। पूरी घटना सिर्फ 15 मिनट में अंजाम दी गई।