scriptहरियाणा में 203 प्रत्याशियों की जमानत जब्त | 203 candidates seize bail in Haryana | Patrika News
गुडगाँव

हरियाणा में 203 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

सोनीपत में सर्वाधिक 27 उम्मीदवारों ने गंवाई जमानत राशि…
 

गुडगाँवMay 24, 2019 / 05:46 pm

Prateek

file photo

file photo

(चंडीगढ़,गुरूग्राम): हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.इंद्रजीत ने बताया कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर विजयी व दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशियों को छोडक़र शेष सभी 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। राज्य में कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।


डॉ.इंद्रजीत ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-158 की उपधारा 4 के तहत जमानत बचाने के लिए उम्मीदवारों को कुल वैध वोटों का 1/6 मत हासिल करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 16 उम्मीदवार, भिवानी महेंद्रगढ़ में 19, गुडग़ांव में 22, करनाल में 14, सिरसा में 18 सोनीपत में 27, कुरुक्षेत्र में 22, फरीदाबाद में 25, हिसार में 24 और रोहतक में 16 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। उन्होंने बताया कि हरियाणा में मतों का सबसे अधिक 58.02 प्रतिशत बीजेपी का रहा। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी को 0.36 प्रतिशत, बीएसपी ने 3.64 प्रतिशत, सीपीआई को 0.06 प्रतिशत, सीपीएम को 0.07 प्रतिशत, इंडियन नेशनल कांग्रेस को 28.42 प्रतिशत, आईएनएलडी को 1.8 प्रतिशत तथा अन्य को 7.15 प्रतिशत मत मिले।

 

हरियाणा में भाजपा ने क्लीन स्वीप कर दस की दस सीटों पर जीत हासिल की हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का सियासी कद बढ़ गया है। कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान का असर परिणाम में साफ देखने को मिली। दो गुटों में बटी कांग्रेस किसी भी प्रत्याशी को पार नहीं लगा पाई। कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला सरीखे दिग्गज नेता भी मोदी लहर में पस्त हो गए।

Home / Gurgaon / हरियाणा में 203 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो