scriptहरियाणा में कोरोना ने फिर फन फैलाया, अब तक 389 की मौत | 389 people died till date in Haryana due to coronavirus latest news | Patrika News
गुडगाँव

हरियाणा में कोरोना ने फिर फन फैलाया, अब तक 389 की मौत

कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,538 है। सर्वाधिक मौतें दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में हुई हैं।

गुडगाँवJul 25, 2020 / 10:00 pm

Bhanu Pratap

Corona update

Corona update

गुरुग्राम। हरियाणा में कोरनावायरस ने फिर फन फैला लिया है। अब तक 389 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,538 है। सर्वाधिक मौतें दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में हुई हैं। दोनों जिलों में 120-120 मौतें हुई हैं। सरकार भी कोरोना रोकन के लिए पूरा जोर लगा रही है।
पिछले चौबीस घंटे का हाल

प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 783 संक्रमित मिले तो 701 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं 7 मरीजों की सांसें कोरोना से थम गई। जबकि नाजुक हालत के मरीजों की संख्या बढ़कर 237 पर पहुंच गई, जिसमें से 140 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 97 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। राहत की बात यह है कि लगातार मरीजों के ठीक होकर घर लौटने से पॉजिटिव रेट में पहली बार 0.21 फीसद की गिरावट आई है और रिकवरी रेट 0.32 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 77.46 पर पहुंच गया है।
किस जिले में कितने मरीज मिले

शनिवार को 782 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 30,538 पर पहुंच गया। इसमें से 23654 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6495 मरीजों का इलाज चल रहा है। 20 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 198, रेवाड़ी में 125, गुड़गांव में 98, पलवल में 56, सोनीपत व पानीपत में 50-50, हिसार में 48, नारनौल में 34, पंचकूला में 23, अंबाला में 27, झज्जर में 18, रोहतक में 15, जींद में 11, कुरुक्षेत्र में 8, नूंह में 6, भिवानी, फतेहाबाद व यमुनानगर में 4-4, सिरसा में 3 तथा कैथल में एक संक्रमित मिला।
किस जिले में कितने मरीज स्वस्थ हुए

इसके साथ ही गुड़गांव में 128, हिसार में 119, फरीदाबाद में 109, सोनीपत में 60, अंबाला में 52, पलवल में 45, झज्जर में 31, नारनौल में 29, पानीपत में 27, पंचकूला में 25, रेवाड़ी व नूंह में 19-19, फतेहाबाद में 14, कैथल में 11, भिवानी में 7, कुरुक्षेत्र में 4, सिरसा व यमुनानगर में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं फरीदाबाद में 3, सोनीपत, रोहतक, अंबाला व जींद में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।
मृत्युदर 1.27 फीसद

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 536323 पर पहुंच गया है, जिसमें 500579 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5206 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.75 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 77.46 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 23 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 21157 पर पहुंच गया है। कोरोना से 389 मौतों से मृत्युदर 1.27 फीसद पर पहुंच गई है।
किस जिले में कितने लोगों की मौत
प्रदेश में अभी तक 389 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 279 पुरुष और 110 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव व फरीदाबाद में 120-120, सोनीपत में 31, रोहतक में 21, पानीपत व अंबाला में 11-11, करनाल व नूंह में 10-10, झज्जर, हिसार व पलवल में 9-9, रेवाड़ी में 8-8, भिवानी व जींद में 5-5, यमुनानगर में 3, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Home / Gurgaon / हरियाणा में कोरोना ने फिर फन फैलाया, अब तक 389 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो