scriptपंचकूला की अनाज मंडियों में अब तक 71, 620 मीट्रिक टन धान की खरीद | 71, 620 Metric Tonnes Of Paddy Have Been Procured In The Grain Market | Patrika News
गुडगाँव

पंचकूला की अनाज मंडियों में अब तक 71, 620 मीट्रिक टन धान की खरीद

बरवाला मंडी में 38, 990 मीट्रिक टन धान की खरीदहरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में 1300 मीट्रिक टन हैफेड में 4,580 मीट्रिक टन खरीद

गुडगाँवOct 27, 2021 / 08:33 pm

Devkumar Singodiya

 

पंचकूला. खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों की धान खरीद प्रगति पर है। अब तक जिले की तीन मंडियों में 71620 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसमें से 43,550 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 28,070 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कॉरपोरेशन ने खरीद की है। अब तक तीनों अनाज मंडियों में 67,078 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 5880 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। जिसमें से 1300 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 4580 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 38990 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 17770 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 21220 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुर रानी अनाज मंडी में अब तक 26750 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 9000 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 17750 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।

67078 मीट्रिक टन धान का किया उठान
तीनों मंडियों द्वारा अब तक 67078 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 5005 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 955 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन व 4050 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 37610 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 16910 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 20700 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। रायपुर रानी अनाजमंडी में 24463 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 8263 मीट्रिक टन धान का उठान वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 16200 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।

यह एजेंसी करती है खरीद
पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुर रानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जाती है।

Home / Gurgaon / पंचकूला की अनाज मंडियों में अब तक 71, 620 मीट्रिक टन धान की खरीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो