script71, 620 Metric Tonnes Of Paddy Have Been Procured In The Grain Market | पंचकूला की अनाज मंडियों में अब तक 71, 620 मीट्रिक टन धान की खरीद | Patrika News

पंचकूला की अनाज मंडियों में अब तक 71, 620 मीट्रिक टन धान की खरीद

locationगुडगाँवPublished: Oct 27, 2021 08:33:46 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

बरवाला मंडी में 38, 990 मीट्रिक टन धान की खरीद
हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में 1300 मीट्रिक टन
हैफेड में 4,580 मीट्रिक टन खरीद

पंचकूला की अनाज मंडियों में अब तक 71, 620 मीट्रिक टन धान की खरीद
पंचकूला की अनाज मंडियों में अब तक 71, 620 मीट्रिक टन धान की खरीद

पंचकूला. खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों की धान खरीद प्रगति पर है। अब तक जिले की तीन मंडियों में 71620 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसमें से 43,550 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 28,070 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कॉरपोरेशन ने खरीद की है। अब तक तीनों अनाज मंडियों में 67,078 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.