गुडगाँवPublished: Oct 27, 2021 08:33:46 pm
Devkumar Singodiya
बरवाला मंडी में 38, 990 मीट्रिक टन धान की खरीद
हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में 1300 मीट्रिक टन
हैफेड में 4,580 मीट्रिक टन खरीद
पंचकूला. खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों की धान खरीद प्रगति पर है। अब तक जिले की तीन मंडियों में 71620 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसमें से 43,550 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 28,070 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कॉरपोरेशन ने खरीद की है। अब तक तीनों अनाज मंडियों में 67,078 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।