scriptकोचिंग की फीस नहीं थी, लाइब्रेरी में पढ़ाई कर बना एसआई | There was no coaching fee, SI became SI by studying in library | Patrika News
गुडगाँव

कोचिंग की फीस नहीं थी, लाइब्रेरी में पढ़ाई कर बना एसआई

पिता मजदूरी करते हैं

गुडगाँवNov 06, 2021 / 08:51 pm

Chandra Prakash sain

कोचिंग की फीस नहीं थी, लाइब्रेरी में पढ़ाई कर बना एसआई

कोचिंग की फीस नहीं थी, लाइब्रेरी में पढ़ाई कर बना एसआई,कोचिंग की फीस नहीं थी, लाइब्रेरी में पढ़ाई कर बना एसआई,कोचिंग की फीस नहीं थी, लाइब्रेरी में पढ़ाई कर बना एसआई

महेन्द्रगढ़. इलाके के राजावास निवासी हरीश सैन ने आर्थिक संकट से जूझते हुए मेहनत और लगन के दम पर हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने में कामयाबी हासिल की है। निर्धन परिवार के हरीश ने बताया कि उनके पास कोचिंग में पढ़ाई करने की फीस नहीं थी, ऐसे में लाइब्रेरी का रास्ता चुना। अपने सहपाठियों के साथ दिन में लाइब्रेरी और रात को सहपाठी के घर नियमित पढ़ाई की। उसने बताया कि पिता शुभराम मजदूरी करते हैं, इसलिए वे आधुनिक सुविधाएं घर में मुहैया नहीं करवा पाए। परिवार में पांच भाई बहन है।
सोशल मीडिया से रखी दूरी
हरीश ने बताया कि वह हर दिन सुबह लाइब्रेरी जाते समय पिता से आशीर्वाद लेकर निकलता था, तब पिता कहते थे कि जो भी करो मन से करना। बस इसी को ध्येय वाक्य बना लिया। लाइबे्ररी में जितनी देर भी बैठता, सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान एकाग्र रहता। इसी तरह सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो