scriptटिकट से वंचित आरपी शर्मा व राजेन गोहाईं ने कहा-भाजपा में शामिल हुए नए लोगों के चलते पुराने हो रहे हैं दरकिनार | assam bjp mp RP Sharma-Rajen Gohain disagree from seat distribution | Patrika News
गुवाहाटी

टिकट से वंचित आरपी शर्मा व राजेन गोहाईं ने कहा-भाजपा में शामिल हुए नए लोगों के चलते पुराने हो रहे हैं दरकिनार

आरपी शर्मा ने खुलकर कहा कि…

गुवाहाटीMar 23, 2019 / 10:54 pm

Prateek

MP

MP

(गुवाहाटी,राजीव कुमार): असम से भाजपा के तीन दिग्गज सांसदों के टिकट काटने से तीनों नाराज हैं। लेकिन दो सांसदों ने खुलकर मीडिया में बात की है, जबकि मंगलदै से टिकट कटने के बाद भी रमेन डेका खामोश हैं। वहीं तेजपुर से टिकट न मिलने पर आरपी शर्मा और नगांव से टिकट न मिलने पर राजेन गोहाईं अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

 

आरपी शर्मा ने खुलकर कहा कि भाजपा में आए नए लोगों के चलते पुराने लोगों को दरकिनार किया जा रहा है। वे पुराने लोगों को लेकर नया दल बनाएंगे। 26 मई के बाद इसका एलान होगा। शर्मा ने कहा कि पिछली बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 7 सीटें और विधानसभा में पूर्ण बहुमत दिलाने में भाजपा के पुराने कर्मियों का बहुत योगदान था। लेकिन आज ये कर्मी वंचित हैं। इन्हें कोई काम नहीं मिला। इनका पुनर्वास नहीं हुआ। मैंने 44 साल सेवा की। अपनी आय का 75
प्रतिशत पार्टी के कामों में लगा दिया। आज ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी के लोग पहचानते तक नहीं हैं।


वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हिमंत का समय भी बदलेगा। राजा रंक होता है और रंक कभी राजा बन जाता है। भविष्य किसका क्या होगा किसी को पता नहीं। नयी सरकार के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि जनता तय करेगी सरकार किसकी होगी। वहीं केंद्रीय रेल राज्यमंत्री तथा नगांव के सांसद राजेन गोहाईं आज निराश होकर दिल्ली से गुवाहाटी लौट आये। उन्होंने कहा कि मेरे से धोखा हुआ है। पार्टी नेतृत्व ने मुझे देर रात 2 बजे पहली सूची जारी करने के पहले कहा था कि आपके स्थान पर आपकी पत्नी को टिकट देंगे। इसलिए दूसरे दिन सुबह मैंने संवाददाता सम्मेलन कर एलान किया कि जब तक मेरे ऊपर आपराधिक मामले का फैसला नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, क्योंकि मेरी वजह से पार्टी की किरकिरी हो, यह मैं नहीं चाहता। लेकिन मुझे अब यह स्पष्ट लग गया है कि मेरी पत्नी को भी टिकट नहीं मिलेगा। मेरे साथ ही आरपी शर्मा और रमेन डेका जैसे पुराने लोगों को किनारा किया गया है।


गोहाईं ने कहा कि आज मैं बहुत दुखी हूं। हमारे द्वारा बनाए गए इस दल से आज मुझे उपेक्षित होना पड़ा ।यह मेरा अंतिम चुनाव था। मेरे इस अंतिम समय में राजनीति से इस तरह विदाई देना उचित नहीं था। कड़ी मशक्कत से मैंने इस दल को नगांव में खड़ा किया था। मेरे द्वारा यहां बनाया गया दल अब तितर-बितर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ गंभीर षड्‌यंत्र है। मुझे भाजपा से हटाए जाने के इस षड्यंत्र के पीछे आजकल के नये-नये भाजपा में शामिल नेता हैं। आगे गोहाईं ने कहा कि कल जब मैं दिल्ली से नगांव लौटा तो मेरे घर पर समर्थकों की
अपार भीड़ उमर पड़ी। सभी यह जानना चाहते थे कि क्या हुआ। जब उन्हें पता चला कि उन्हें तथा उनकी पत्नी को टिकट से वंचित कर दिया गया है, तब उनका मनोबल टूट गया।


उन्होंने आगे कहा कि भले ही उन्हें वंचित किया गया हो, पर वे भाजपा के एक कार्यकर्ता के तौर पर हमेशा भाजपा के लिए काम करते रहेंगे। वहीं पत्नी रीता गोहाईं ने अपने नम आंखों से कहा कि राजेन गोहाईं को भाजपा से हटाए जाने का यह घोर षड्यंत्र है। गोहाईं ने बड़े ही कष्ट से नगांव में भाजपा को इस स्थान तक पहुंचाया था। गोहाईं के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर हमारे इस राजनीतिक सफर को गंदा करने पर कुछ लोग तुले हुए हैं। नगांव में भले ही भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा समाचार लिखे जाने तक औपचारिक तौर से अभी नहीं हुई है पर रूपक शर्मा को टिकट मिलना निश्चित माना जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो