scriptलोकसभा चुनाव : असम कांग्रेस से टिकट के लिए पड़े 47 आवेदन, इनमें महिलाएं सबसे ज्यादा | Lok Sabha elections: 47 applications for ticket from Assam Congress | Patrika News
गुवाहाटी

लोकसभा चुनाव : असम कांग्रेस से टिकट के लिए पड़े 47 आवेदन, इनमें महिलाएं सबसे ज्यादा

असम कांग्रेस से टिकट के लिए 47 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें एक भी मौजूदा कांग्रेस का सांसद नहीं है। फिलहाल असम में कांग्रेस के तीन सांसद है। केवल एक ने आवेदन फॉर्म लिया था, लेकिन अभी तक उसने फॉर्म जमा नहीं किया है।

गुवाहाटीDec 19, 2023 / 04:51 pm

Krishna Das Parth

लोकसभा चुनाव : असम कांग्रेस से टिकट के लिए पड़े 47 आवेदन, इनमें महिलाएं सबसे ज्यादा

लोकसभा चुनाव : असम कांग्रेस से टिकट के लिए पड़े 47 आवेदन, इनमें महिलाएं सबसे ज्यादा


-मौजूदा तीन सांसदों में से एक ने फॉर्म लिया, लेकिन अभी तक नहीं किया जमा


—————
असम कांग्रेस से टिकट के लिए 47 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें एक भी मौजूदा कांग्रेस का सांसद नहीं है। फिलहाल असम में कांग्रेस के तीन सांसद है। केवल एक ने आवेदन फॉर्म लिया था, लेकिन अभी तक उसने फॉर्म जमा नहीं किया है।
सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार पार्टी में मौजूद तीन सांसद आवेदकों में शामिल है। असम में लोकसभा की 14 सीटें है और पार्टी के सदस्य मंगलवार तक टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं। सूत्र ने बताया कि कांग्रेस के मौजूदा तीन सांसदों में से एक ने आवेदन फॉर्म लिया था, लेकिन उन्होंने इसे जमा नहीं किया था।
लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 47 आवेदन करने वालों में सबसे अधिक महिलाएं हैं। बारपेटा के सांसद अब्दुल खालिक ने सोमवार को आवेदन पत्र लिया था। हालांकि अन्य दो सांसदों- नागांव से प्रद्युत बोरदोलोई और कलियाबोर से गौरव गोगोई ने अभी तक अपना आवेदन पत्र नहीं लिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘संसद का सत्र चल रहा है, ऐसे में हमारे नेता व्यस्त हैं। आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाई जा सकती है।’
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 11 दिसंबर को शुरू हुई थी। प्रत्येक आवेदक को इसमें एक लाख रुपये जमा करना था। कांग्रेस ने कहा कि राज्य में 15 सदस्यीय विपक्षी मंच का हिस्सा होने के नाते पार्टी का लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ लडऩे का है इसलिए उसे कुछ सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने से बचना होगा।
यूनाइटेड अपोजिशन फोरम असम (यूओएफए) का गठन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अनुरूप किया गया है। इस गठबंधन में तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), आप, माकपा, भाकपा, जातीय दल-असोम, राकांपा, राजद, जद (यू), एजेपी और रायजोर दल भी शामिल है।

Hindi News/ Guwahati / लोकसभा चुनाव : असम कांग्रेस से टिकट के लिए पड़े 47 आवेदन, इनमें महिलाएं सबसे ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो