scriptशनिदेव को प्रसन्न करने के ये है आसान उपाय,कष्टों से मिलेगी मुक्ति | 23 march rashifal : shani dev five upay to please | Patrika News
ग्वालियर

शनिदेव को प्रसन्न करने के ये है आसान उपाय,कष्टों से मिलेगी मुक्ति

शनिदेव को प्रसन्न करने के ये है आसान उपाय,कष्टों से मिलेगी मुक्ति

ग्वालियरMar 22, 2019 / 09:11 pm

monu sahu

jaipur

30 march 2019 choghadiya aaj ka panchang in hindi 2019 today

ग्वालियर। भगवान सूर्य के पुत्र शनि देव को न्याय का देव माना जाता है और इनका प्रभाव हर इंसान के जीवन और उसकी ग्रह चाल पर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। शनिदेव किसी इंसान के जीवन और उसके द्वारा किए गए कर्मों पर नजर रखते है और उसके कर्मों के अनुसार शुभ फल भी देते है। साथ ही बुरे कर्मों का दंड भी देते है। ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी ने बताया कि शनि देव ग्रहों के अनुसार अपनी चाल बदलते रहते है और राशियों के ऊपर भी इनका प्रभाव भी पड़ता है।
यदि जातक की कुंडली में शनि गलत जगह पर विराजमान हैं और इसी वजह से जातक को अनेकों दु:ख उठाने पड़ रहे हैं तो शास्त्रों में बताए गए शनि को प्रसन्न करने के उपाय से शनिदेव की कृपा के पात्र बन सकते हैं। श्यामवर्णी शनिदेव को काले ही रंग वाले पशु पक्षी अति प्रिय हैं,पक्षियों में शनि का प्रिय है कौवा और जानवरों में उन्हें प्रिय है काले रंग का कुत्ता और काले हाथी। काला कुत्ता भगवान काल भैरव की भी सवारी माना जाता है।
ये है उपाय

Home / Gwalior / शनिदेव को प्रसन्न करने के ये है आसान उपाय,कष्टों से मिलेगी मुक्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो