scriptनाटक में 50 कलाकार देंगे प्रस्तुति | 50 actors will perform in a drama | Patrika News
ग्वालियर

नाटक में 50 कलाकार देंगे प्रस्तुति

समर्पण थिएटर आर्ट्स की ओर से 23 सितंबर को नाटक ‘रक्तगंध’ का मंचन जीवाजी यूनिवर्सिटी के गालव सभागार में शाम 7 बजे से किया जाएगा।

ग्वालियरSep 22, 2019 / 12:03 am

Harish kushwah

नाटक में 50 कलाकार देंगे प्रस्तुति

नाटक में 50 कलाकार देंगे प्रस्तुति

ग्वालियर. समर्पण थिएटर आर्ट्स की ओर से 23 सितंबर को नाटक ‘रक्तगंध’ का मंचन जीवाजी यूनिवर्सिटी के गालव सभागार में शाम 7 बजे से किया जाएगा। इसकी रिहर्सल शुक्रवार को शाम 7 बजे तानसेन कलावीथिका में की गई। यह नाटक समकालीन विसंगतियों पर तीखा प्रहार है। यह वर्तमान समय में पराकाष्ठा पार करती बलात्कार की समस्याओं को उजागर करने का प्रयास है। नाटक में लगभग 50 कलाकार हैं। नाटक का लेखन व निर्देशन प्रमोद पाराशर ने किया है। इस नाटक में शहर के 45 कलाकार ऑन स्टेज नजर आएंगे। नाटक ‘रक्तगंध’ का पोस्टर गत दिवस लॉन्च किया गया, जिसमें संगीत विश्विद्यालय के नाट्य एवं रंगमंच संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदीए, भरतनाट्यम संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ गौरीप्रिया सोमनाथ, नारायण सिंह भदोरिया, प्रशांत चौहान, अशोक सेंगर, विमल वर्मा, अनिरुद्ध तिवारी गीतांजलि ग्रेवाल, प्रेम प्रकाश पंत, नेमीचंद झा आदि उपस्थित रहे।
सुर सरिता संगीत समूह की संगीत संध्या आज
ग्वालियर. सुर सरिता संगीत समूह की संगीत संध्या ‘गाता रहे मेरा दिल’ 22 सितंबर को जैन छात्रावास में आयोजित होगा। यह आयोजन शाम ४ से रात ८ बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में चुनिंदा गायक फि ल्मी गानों की प्रस्तुति देंगे। प्रोग्राम में शहर एवं बाहर के सिंगर पार्टिसिपेट करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो