scriptपांच दिन में जेएएच पहुंचे 8 हजार 956 मरीज, जानिए क्यों बिगड़ रही है लोगों की सेहत | 8 thousand 956 patients reached JAH in five days, know why the health | Patrika News
ग्वालियर

पांच दिन में जेएएच पहुंचे 8 हजार 956 मरीज, जानिए क्यों बिगड़ रही है लोगों की सेहत

जयारोग्य अस्पताल की ओपीडी में ही पांच दिन में 8 हजार 956 मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं, जिनमें 1391 भर्ती हुए। 70 फीसदी मरीज फीवर के शिकार थे

ग्वालियरJul 17, 2018 / 01:42 am

Rahul rai

jah

पांच दिन में जेएएच पहुंचे 8 हजार 956 मरीज, जानिए क्यों बिगड़ रही है लोगों की सेहत

ग्वालियर। पिछले पांच दिन से पल-पल बदल रहा मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। इससे अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है। जयारोग्य अस्पताल की ओपीडी में ही पांच दिन में 8 हजार 956 मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं, जिनमें 1391 भर्ती हुए। 70 फीसदी मरीज फीवर के शिकार थे।16 जुलाई को यहां 2177 नए मरीजों के रजिस्ट्रेशन हुए। एक दिन में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की यह संख्या सबसे अधिक है।

पांच दिन से मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है। कभी बादल छा जाते हैं और हल्की बारिश होने लगती है, तो कभी तेज धूप से पसीना-पसीना हो जाते हैं। गर्मी और उमस की बेचैनी के बीच मौसम में परिवर्तन लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है।
जयारोग्य अस्पताल की ओपीडी में दो दिन में 3646 और तीन दिन में 5310 मरीज इलाज कराने पहुंचे। सोमवार को सुबह 8 से दोपहर 1.30 बजे तक ओपीडी में मरीजों की भीड़ नजर आई। मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे मेडिसिन वार्ड फुल चल रहे हैं। पलंग कम पड़ जाने के कारण जमीन पर गद्दे डालकर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है।
भर्ती मरीजों में वायरल के ज्यादा
अस्पताल में भर्ती मरीजों में अधिकतर वायरल फीवर, पेट दर्द, उल्टी, दस्त, इन्फेक्शन के मरीज हैं। इसके अलावा चर्म रोग के मरीज भी पहुंच रहे हैं। अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में रोजाना संक्रमण से ग्रसित 150 से 200 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर चार से पांच दिन पुराने बुखार वाले हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो मरीजों द्वारा दूषित चीजों को इस्तेमाल में लाए जाने से ज्यादातर संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। डाक्टर लोगों को इस उमस भरे मौसम में ऐहतियात बरतने की सलाह दे रहे है।
हर रोज भर्ती का आंकड़ा 200 के पार
जयारोग्य अस्पताल में रोजाना 200 से ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे हैं। पांच दिन के आंकड़े इस बात को पुष्टि करते हैं। 11 जुलाई को 298, 12 जुलाई को 303, 13 को 271,14 को 269 और 16 को 250 को भर्ती किया गया।

फैक्ट फाइल
तारीख -ओपीडी -आइपीडी
१६ जुलाई -2177 -250
14जुलाई -1469 -264
13जुलाई -1795 -271
12जुलाई -1831 -303
11जुलाई- 1684- 298
कुल मरीज: 8956
कुल आइपीडी:1391

Home / Gwalior / पांच दिन में जेएएच पहुंचे 8 हजार 956 मरीज, जानिए क्यों बिगड़ रही है लोगों की सेहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो