script800 करोड़ का कारोबार, अभी तक की सबसे लंबी अवधि के मेला का समापन 23 को | 800 crore business, the longest-term fair ever concluded on 23 | Patrika News
ग्वालियर

800 करोड़ का कारोबार, अभी तक की सबसे लंबी अवधि के मेला का समापन 23 को

– वाहनों के खरीदी पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट 25 फरवरी तक मिलेगी

ग्वालियरFeb 22, 2020 / 11:56 pm

Narendra Kuiya

800 करोड़ का कारोबार, अभी तक की सबसे लंबी अवधि के मेला का समापन 23 को

800 करोड़ का कारोबार, अभी तक की सबसे लंबी अवधि के मेला का समापन 23 को

ग्वालियर. अभी तक की सबसे लंबी अवधि के ग्वालियर व्यापार मेले का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम 23 फरवरी को शाम 4 बजे मेला रंगमंच पर संपन्न होगा। मेला प्राधिकरण की मानें तो अब तक मेले में 800 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है। बाकी बचे दिनों में ये आंकड़ा 850 करोड़ को पार कर सकता है। वाहनों की खरीदी पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट 25 फरवरी मंगलवार तक मिलेगी। 61 दिन तक चले मेले के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि विधायक मुन्नालाल गोयल, विधायक प्रवीण पाठक जी होंगे।
26 फरवरी को कटेगी बिजली
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल और उपाध्यक्ष डॉ.प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि मेले का शुभारंभ 27 फरवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था। ये मेला 15 फरवरी तक के लिए था, लेकिन व्यापारियों और सैलानियों के उत्साह को देखते हुए इसकी अवधि 5 दिन बढ़ाकर 20 फरवरी की गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा के बाद इसकी अवधि 5 दिन और बढ़ाई गई। मेला 25 फरवरी तक चलेगा और उसके अगले दिन 26 फरवरी को बिजली काट दी जाएगी।
अब तक बिक चुके हैं 19850 वाहन
मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोड टैक्स की 50 फीसदी छूट से अब तक 19850 वाहनों की बिक्री हो चुकी है। इनमें 7000 चार पहिया, 11500 दो पहिया वाहन सहित 1350 बाकी अन्य वाहन बिके हैं। इस बिक्री से परिवहन विभाग को 39 करोड़ से अधिक का राजस्व अभी तक मिल चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो