scriptइंडियन आर्मी में कॅरियर बनाने की अपार संभावनाएं | A lot of possibilities to make a career in the Indian Army | Patrika News
ग्वालियर

इंडियन आर्मी में कॅरियर बनाने की अपार संभावनाएं

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में आयोजित कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के तहत कैडेट्स को मेडिटेशन और योगा कराया गया।

ग्वालियरOct 13, 2019 / 07:08 pm

Avdhesh Shrivastava

इंडियन आर्मी में कॅरियर बनाने की अपार संभावनाएं

इंडियन आर्मी में कॅरियर बनाने की अपार संभावनाएं

ग्वालियर. स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फ ोर्स विभाग की ओर से हेड कांस्टेबल राजाराम अटल व उनकी नौ जवानों की बचाव टीम ने प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से बचने के उपाय बताए। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में आयोजित कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के तहत कैडेट्स को मेडिटेशन और योगा कराया गया। विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी मनोरिमा त्रिपाठी और गायत्री शर्मा ने दिया। स्पीकर संजय सिंह चौहान ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका इंडियन आर्मी में ऑफ ीसर रैंक में कॅरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। आर्मी भर्ती मेंं रिक्रूटमेंट के लिए वरीयता दी जाती है।
स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फ ोर्स विभाग की ओर से हेड कांस्टेबल राजाराम अटल व उनकी नौ जवानों की बचाव टीम ने प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से बचने के उपाय बताए। कैंप में डिप्टी कैंप कमाडेंट ले. कर्नल प्रेमचंद, कैप्टन राजवीर सिंह किरार, कैप्टन एचएन हाडा, एएसओ धर्मपाल सिंह बघेल, एएसएम मंजीत सिंह, एसओ जेके गुप्ता, सूबेदार आरके यादव, सूबेदार पी एरावत उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो