लाइट कटने के बाद अब सडक़ पर हो रहा कारोबार
- मेले में अभी भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी

ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेला का समापन भले ही पिछले रविवार को कर दिया गया हो, लेकिन अभी भी मेला पहले की तरह की गुलजार हो रहा है। मेला प्राधिकरण की ओर से मेले की बिजली भी काट दी गई है, पर मेले में बिक्री का दौर अभी भी थमा नहीं है। यहां पहले की तरह ही दुकानदार अपना माल बेचने में लगे हुए हैं। दुकानदार अपना बचा हुआ माल खपाने में लगे हुए हैं। शुक्रवार को भी मेले में दिन के समय सैलानियों की खासी भीड़ मौजूद थी। वहीं रात के समय सामान बेचने के लिए दुकानदार इमरजेंसी लाइट, चिमनी और कैंडल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें से कई दुकानदार दुकानें खाली करके जा चुके हैं वहीं कुछ अभी भी दुकानों में अपना सामान सजाकर बिक्री कर रहे हैं। यहां बता दें कि इस साल मेले में 61 दिनों में 1050 करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है। नियम के मुताबिक मेले का समापन होने के बाद बिजली काट दी जाती है। इस संबंध में मेला अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल ने बताया कि समापन के बाद बिजली काट दी गई है। अभी भी दुकानदार मेले में दुकान लगाकर काम कर रहे हैं। इसके लिए मेला प्राधिकरण के कर्मचारी दो बार सभी को मेला खाली करने के लिए बोल चुके हैं। उन्होंंने बताया कि अब समर मेले की तैयारियों के लिए काम किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज