scriptअशिक्षा को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य | Aim to eliminate illiteracy completel | Patrika News
ग्वालियर

अशिक्षा को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य

रोटरी का 100वां स्थापना दिवस

ग्वालियरFeb 24, 2020 / 12:11 am

Mahesh Gupta

अशिक्षा को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य

अशिक्षा को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य


ग्वालियर.

रोटरी अंतरराष्ट्रीय का 115वां स्थापना दिवस और भारत मे रोटरी का 100वां फाउंडर डे रविवार को डीडी मॉल में ग्वालियर के सभी 12 क्लब ने मिलकर सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर स्पीकर के रूप में पीडीजी डॉ. वीरेंद्र गंगवाल ने रोटरी द्वारा विश्व में मानव सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बताया। पीडीजी आरएस राठी ने बताया कि रोटरी को सबसे भरोसेमंद संस्था का खिताब एवं 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। पीडीजी भूपेंद्र जैन ने रोटरी को मानव सेवा के प्रति समर्पित सबसे अग्रणी संस्था बताया, जिसने 2025 तक भारत से अशिक्षा को जड़ से खत्म करने का संकल्प रोटरी ने लिया। आगामी गवर्नर धर्मवीर भदोरिया ने रोटरी की आगामी वर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रेखा अग्रवाल ने किया। आभार सहायक प्रांतपाल, कलमेश शर्मा, महेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। पीडीजी भूपेंद्र जैन ने रोटरी को मानव सेवा के प्रति समर्पित सबसे अग्रणी संस्था बताया, जिसने 2025 तक भारत से अशिक्षा को जड़ से खत्म करने का संकल्प रोटरी ने लिया। आगामी गवर्नर धर्मवीर भदोरिया ने रोटरी की आगामी वर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत की।

Home / Gwalior / अशिक्षा को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो