scriptमहंगाई के खिलाफ फूटा गुस्सा, निकाली साइकिल रैली | Anger erupted against inflation | Patrika News
ग्वालियर

महंगाई के खिलाफ फूटा गुस्सा, निकाली साइकिल रैली

लहार, आलमपुर. पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अगुवाई में साइकल रैली आयोजित की गई। रैली में सैकड़ों कांग्रेसी साइकिल पर सवार होकर निकले। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, लहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, गोहद विधायक मेवाराम जाटव, रामकिंकर गुर्जर, संदीप मिश्रा, पिंकी भदौरिया, राहुल भदौरिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ग्वालियरFeb 28, 2021 / 11:25 pm

Vikash Tripathi

महंगाई के खिलाफ फूटा गुस्सा, निकाली साइकिल रैली

महंगाई के खिलाफ फूटा गुस्सा, निकाली साइकिल रैली

रैली मिहोना नगर से सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई जो बालाजी सूर्य मंदिर से प्रारंभ होकर मिहोना, ररी, लपवाहा होते हुए महाराणा प्रताप चौराहे से मुख्य बाजार होती हुई लहार तहलीस परिसर पहुंची। जहां जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार डीजल, पेट्रोल एवं गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही हैं, जिससे महंगाई चरम पर है। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा देश में सर्वाधिक वेट टैक्स लगाया जा रहा है। डॉ. गोविंद के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। सभा के बाद सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में ही एसडीएम आरए प्रजापति को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा जल्द महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया गया। तो कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।

Home / Gwalior / महंगाई के खिलाफ फूटा गुस्सा, निकाली साइकिल रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो