scriptअतिक्रमण मुक्त ग्वालियर: पहले चरण में भू-माफिया निशाने पर, 4 अवैध कॉलोनियों में आज चलेगा हथौड़ा | anti bhumafia action team on work in gwalior under collector guideline | Patrika News
ग्वालियर

अतिक्रमण मुक्त ग्वालियर: पहले चरण में भू-माफिया निशाने पर, 4 अवैध कॉलोनियों में आज चलेगा हथौड़ा

anti bhumafia action team on work in gwalior under collector guideline : मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल पर प्रदेश में शुरू हुआ माफिया के खिलाफ अभियान ग्वालियर में सोमवार से गति पकड़ेगा। इसके लिए रविवार को प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के अधिकारियों ने अलग-अलग बैठकें कर रणनीति तैयार की

ग्वालियरDec 16, 2019 / 12:35 pm

Gaurav Sen

anti bhumafia action team on work in gwalior under collector guideline

anti bhumafia action team on work in gwalior under collector guideline

@ ग्वालियर

“मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल पर प्रदेश में शुरू हुआ माफिया के खिलाफ अभियान ग्वालियर में सोमवार से गति पकड़ेगा। इसके लिए रविवार को प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के अधिकारियों ने अलग-अलग बैठकें कर रणनीति तैयार की। इसमें किया गया कि पहले चरण में भू माफिया निशाने पर रहेंगे। सोमवार को पहली कार्रवाई महाराजपुरा और पुरानी छावनी की चार अवैध कॉलोनियों में सुबह 7.30 बजे शुरू होगी। कार्रवाई की खबर लीक न हो इसलिए इसे गोपनीय रखा गया है, अधिकारी सुबह ही बताएंगे किन कॉलोनियों में जाना है। वहीं आमजन भी बढ़-चढ़कर माफिया के खिलाफ आगे आकर एंटी माफिया सेल को सूचनाएं दे रहे हैं। दो दिन में ही 110 लोगों ने शिकायतें की हैं।”


दो दिन मंथन के बाद रविवार को माफियाओं की पहचान और उन पर कार्रवाई का खाका तैयार हो गया है। पहले चरण में जमीन माफिया टारगेट पर हैं। हर दिन चार के ठिकानों पर कार्रवाई होगी। जिन्हें बस्र्ट करना है उनकी पहचान हो गई है, लेकिन नाम उजागर नहीं किए गए हैं। सीएम के आदेश के बाद भी ग्वालियर में माफियाओं की पहचान क्यों नहीं हो रही है, यह सवाल लगातार उठ रहा था। रविवार को कमिश्नर एमबी ओझा, एडीजी राजाबाबू सिंह, कलेक्टर अनुराग चौधरी, एसपी नवनीत भसीन व नगर निगम कमिश्नर की बैठक हुई, जिसमें माफियाओं पर कार्रवाई का खाका तैयार किया गया।

कई सफेदपोश भी
थाना स्तर पर उन लोगों की पहचान की जा रही है, जो अपराध के जरिए दबदबा बनाकर बैठे हैं। इनमें कई सफेदपोश लोगों के नाम भी सामने आए हैं। उधर आम लोगों ने भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को इलाके में गैरकानूनी काम करने वालों की जानकारी देना शुरू कर दिया है।

रात को ही बताया जाएगा पुलिस को ठिकाना

एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि नगर निगम दस्तावेजों के आधार पर जमीन माफियाओं की पहचान करेगा। बड़े अतिक्रमणों पर कार्रवाई से शुरुआत होगी। निगम अधिकारी रात को पुलिस को बताएंगे सुबह फोर्स कहां चाहिए। इसके लिए 75-75 पुलिसकर्मियों की दो टीम बनाई गई हैं। इसमें डीएसपी और निरीक्षक स्तर के अधिकारी रहेंगे। कार्रवाई के तुरंत बाद आरोपी पर एफआइआर और गिरफ्तारी की जाएगी। कार्रवाई के दौरान बज्र वाहन भी साथ रहेगा।


प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बैठक कर तय की रणनीति


जमीन से शुरुआत : एडीजी राजाबाबू सिंह ने बताया कि माफिया से निजात के लिए जमीन से शुरुआत की जा रही है। इसमें चार पहलुओं को रखा गया है। जिन लोगों पर कार्रवाई की शुरुआत होगी, उनके नाम तय हो गए हैं। लेकिन उन्हें उजागर नहीं किया जाएगा।

बचने का मौका नहीं देंगे : बैठक में तय हुआ कि हर दिन चार माफिया टारगेट पर रहेंगे। माफियाओं को बचने का मौका नहीं मिले, इसलिए कार्रवाई से पहले शाम को प्रशासन और पुलिस अधिकारी फुल प्रूफ रणनीति तैयार करेंगे। दूसरे दिन पूरी ताकत से जमीनों पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई होगी।


यह हैं टारगेट पर
1- नदी, नाले पर कब्जा कर निर्माण करने वालों पर कार्रवाई से शुरुआत होगी।
2- सरकारी जमीन पर कब्जा कर व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों की पहचान हुई है, इनके कब्जों को ढेर किया जाएगा।
3- बिना इजाजत इमारत का निर्माण करने वाले।
4- आम रास्तों को घेरकर उन पर अतिक्रमण करने वाले।


किन कॉलोनियों में होगी कार्रवाई गोपनीय रखा
ग्वालियर. माफिया के खिलाफ अभियान में सोमवार को महाराजपुरा और पुरानी छावनी की 2-2 अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए रविवार को प्रशासन, पुलिस और नगर निगम अधिकारियों ने बाल भवन में 2 घंटे तक बैठक कर रणनीति बनाई। जिन लोगों पर कार्रवाई होनी है, उनकी सूची तैयार कर ली गई है। कार्रवाई सुबह 7.30 बजे शुरू होगी। चारों विधानसभाओं में कार्रवाई के लिए अलग-अलग 4 दल गठित किए गए हैं। दल में एडीएम, एसडीएम, एडिशनल एसपी या सीएसपी, अपर आयुक्त, भवन अधिकारी, जेडओ शामिल हैं। बैठक में निगमायुक्त संदीप माकिन, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एडीएम किशोर कान्याल, एडिशनल एसपी पंकज पांडेय, अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव, सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा, सभी जेडओ मौजूद रहे।

सुबह थानों पर पहुंचेंगी टीमकार्रवाई के लिए टीम सुबह 7.30 बजे महाराज पुरा और पुरानी छावनी थाने पर पहुंचेंगी। यहां से कार्रवाई के लिए रवाना होंगी।
गोपनीय रखी जानकारीटीम किन कॉलोनियों पर कार्रवाई करेगी, इसकी जानकारी निचले स्तर के लोगों को नहीं दी गई है। पूरा मामला गोपनीय रखा गया है।


यह रहेंगे दल में

ग्वालियर विधानसभा:अपर जिला मजिस्ट्रेट अनूप सिंह, एसडीएम प्रदीप तोमर, एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, सीएसपी समीर सौरभ, अपर आयुक्त नगर निगम नरोत्तम भार्गव, नगर निवेशक, सहायक नगर निवेशक महेन्द्र अग्रवाल, मदाखलत के आजाद, विद्युत अभिनव तिवारी, डीई एमपीईबी पीके हजेला, एडीपीओ अब्दुल नसीब हैं।
पूर्व विधानसभा:अपर जिला मजिस्ट्रेट रिंकेश वैश्य, एसडीएम जयति सिंह, एडिशनल एसपी पंकज पांडेय, सीएसपी निवेदिता नायडू, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, नगर निवेशक प्रदीप वर्मा, मदाखलत के महेश पाराशर, विद्युत विभाग के केवल सिंह यादव, डीई एमपीईबी एसपीएस तोमर, डीपीओ, एडीपीओ संतोष शर्मा शामिल हैं।
दक्षिण विधानसभा:अपर जिला मजिस्ट्रेट किशोर कन्याल, एसडीएम अनिल बनवारिया, एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, सीएसपी रजत सकलेचा, अपर आयुक्त दिनेशचंद्र शुक्ला, नगर निवेशक प्रदीप जादौन, मदाखलत शशिकांत शुक्ला, विद्युत ननि अभिलाष बघेल, डीई एमपीईबी अजय तोमर, डीपीओ शिवाजी सिंह शामिल हैं।
ग्वालियर ग्रामीण:अपर जिला मजिस्ट्रेट टीएन सिंह, एसडीएम पुष्पा पुषाम, ए एसपी सुरेन्द्र सिंह गौर, सीएसपी रवि भदौरिया, अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप जादौन, मदाखलत के महेन्द्र शर्मा, विद्युत ननि रामबाबू दिनकर, डीई एमपीईबी गगन देव शर्मा, डीपीओ रितेश गोयल शामिल हैं।

Home / Gwalior / अतिक्रमण मुक्त ग्वालियर: पहले चरण में भू-माफिया निशाने पर, 4 अवैध कॉलोनियों में आज चलेगा हथौड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो